Search
Close this search box.

हरियाणा में बड़ा हादसा: छह लोगों पर गिरी दीवार, एक ही परिवार के तीन की मौत, तीन घायल; भारी पड़ गया एक फैसला

जगदीश ने बताया कि मेरे परिवार के सभी लोग रोज एक ही रास्ते से फैक्ट्ररी जाते थे, लेकिन बुधवार को रास्ते में पानी भर गया था। मजबूरी में पेट्रोल पंप के पीछे की तरफ से गए। उस जगह से पहले कभी कोई नहीं गया था।

Wall fell on six people in Palwal three of the same family died three injured

हरियाणा के पलवल स्थित गांव सोफ्ता में बुधवार रात एक ही परिवार पर कहर टूट पड़ा। तेज बारिश के बीच पेट्रोल पंप की एक दीवार भरभराकर गिर गई और नीचे दबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक नाबालिग समेत तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। 

Wall fell on six people in Palwal three of the same family died three injured

घायलों को किया गया दिल्ली रेफर
मृतकों में पिता जगदीश के दामाद रवी (30), भतीजा पंकज (18) और बेटा राजबीर (20) शामिल हैं। रवी और पंकज ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि राजबीर ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में आखिरी सांस ली। आरोप है कि गंभीर रूप से घायल हुए जगदीश के दो बेटे श्रीकांत (18), मनफुल (15) और एक अन्य प्रियांशु (18) को पहले फरीदाबाद के बीके अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें प्राथमिक उपचार के बिना ही दिल्ली रेफर कर दिया गया।

Wall fell on six people in Palwal three of the same family died three injured

नाइट ड्यूटी पर जा रहे थे सभी

नाइट ड्यूटी करने जा रहे थे सभी
जगदीश ने बताया कि ये सभी मेरे परिवार के सदस्य हैं, जोकि एक पान मसाला कंपनी में नाइट ड्यूटी करते थे। बुधवार रात ये सभी रोज की तरह निकले, लेकिन बारिश की वजह से मुख्य रास्ते में पानी भर गया था। मजबूरी में पहली बार करीब नौ बजे पेट्रोल पंप के पास के रास्ते से निकलने लगे। इसी दौरान पेट्रोल पंप की दीवार अचानक गिर पड़ी। जगदीश ने बताया कि जमीन धंसी और दीवार सीधे बच्चों के ऊपर गिर गई। रवि मेरा दामाद था, पंकज मेरा भतीजा और राजबीर मेरा जवान बेटा। वहीं श्रीकांत और मनफुल मेरे छोटे बेटे हैं। 

Wall fell on six people in Palwal three of the same family died three injured

मृतक रवि

अस्पताल में पट्टी की गई, न कोई दवा दी
मौके पर मौजूद लोगों ने मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। लेकिन जगदीश ने अस्पताल की कार्यप्रणाली पर भी गंभीर सवाल उठाए। बीके अस्पताल में न तो पट्टी की गई, न कोई दवा दी गई। सीधे रेफर कर दिया। 

Wall fell on six people in Palwal three of the same family died three injured

मृतक पंकज

दीवार में न बीम था, न पिलर
दीवार के बारे में जगदीश ने बताया कि वह करीब नौ फीट ऊंची और सौ फीट लंबी थी, लेकिन उसमें न तो बीम था, न ही पिलर। यह दीवार सिर्फ ईंटों से बनाई गई थी, पीछे बारिश का पानी भी जमा था, जिससे वह और कमजोर हो गई थी।

Wall fell on six people in Palwal three of the same family died three injured

मृतक राजवीर

पहली बार बदला रास्ता, बन गया आखिरी रास्ता
जगदीश ने बताया कि मेरे परिवार के सभी लोग रोज एक ही रास्ते से फैक्ट्ररी जाते थे, लेकिन बुधवार को रास्ते में पानी भर गया था। मजबूरी में पेट्रोल पंप के पीछे की तरफ से गए। उस जगह से पहले कभी कोई नहीं गया था। पहली बार जो रास्ता चुना, वह जिंदगी का सबसे बड़ा पछतावा बन गया।

Wall fell on six people in Palwal three of the same family died three injured

गमगीन परिजन

इलाज की उम्मीद लेकर पहुंचे थे, अस्पताल ने हाथ खड़े कर दिए
जगदीश ने बताया, हम घटनास्थल से घायलों को बीके अस्पताल लेकर पहुंचे। सोचा था यहां कुछ मदद मिलेगी। लेकिन डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार में न कोई जांच की, न पट्टी की, न भर्ती किया। सीधे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया 

Wall fell on six people in Palwal three of the same family died three injured

रवि और पंकज

बिना बीम-पिलर की दीवार बनी छह जिंदगियों की कसौटी
जगदीश के अनुसार, जिस दीवार के नीचे उनका परिवार दबा, उसमें कोई पिलर नहीं था, कोई बीम नहीं थी। बस ईंटों से जोड़कर दीवार खड़ी कर दी थी। पीछे बारिश का पानी इकट्ठा था, इस कारण जमीन धस गयी जिससे दीवार पर दबाव बढ़ गया। यही वजह थी कि वो अचानक गिर गई। ऐसी लापरवाही की कीमत मैंने अपनों की जान देकर चुकाई है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज