Search
Close this search box.

 सड़े आम बोलकर सड़क किनारे फेंकी बोरी, लोगों ने चेक किया तो उड़े होश

लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां फिरोजपुर रोड पर बाइक सवार दो युवक एक लड़की का शव बोरी में भरकर फेंक गए। युवकों के हौंसले इतने बुलंद थे कि दोनों ने दिन दहाड़े लड़की के शव को बोरी में भरा और सड़क किनारे फेंक गए। मौके पर मौजूद लोगों ने जब उनसे पूछा कि बोरी में क्या है तो उन्होंने कहा कि बोरी में सड़े हुए आम हैं और इन्हें फेंकने आए हैं। इस दौरान एक रेहड़ी वाले ने उनका वीडियो बना लिया। लोगों को बोरी से बहुद बदबू आ रही थी जिसके चलते उन्हें कुछ संदेह हुआ। लोगों ने जब बोरी को खोलकर देखा तो उसमें आम की जगह युवती की लाश निकली।

बोरी में युवती की लाश को देख रेहड़ी ने शोर मचाया। उसकी आवाज सुन आस पास के लोग इकट्ठा हुए। जब लोगों ने बाइक सवार उन दो युवकों को रोकने की कोशिश की तो वह उनसे हाथापाई करने लगे। हालांकि इस दौरान दोनों युवक अपनी बाइक को छोड़ वहां से फरार हो गए। इसके बाद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू की। मृतक युवकी की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज