
हिमाचल अपडेट,मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने मंडी के कैलोधार निरीक्षण कुटीर स्थित अनाह गाँव में आपदा-प्रभावित परिवारों और उनके बच्चों से मुलाक़ात के बाद उनके साथ भोजन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि एक झटके में बच्चों की दुनिया बदल गई। सिर से छत छिन गई, स्कूल की किताबें बह गईं और खेल की दुनिया मलबे में दब गई। लेकिन इन नन्हीं आँखों में अब भी उम्मीद बाक़ी है। उसी उम्मीद को संबल देना मेरी प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि हम फिर से बच्चों की किताबें लौटाएँगे, स्कूल सजाएँगे और चेहरों पर मुस्कान वापिस लाएँगे। जब तक हर बच्चे का भविष्य दोबारा संवर न जामैं चैन से नहीं बैठूंगा।
Author: Kullu Update
Post Views: 629



