
हिमाचल अपडेट,मुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त सड़कों, पुलों, जल और विद्युत परियोजनाओं की DPR अविलंब तैयार की जाए। उन्होंने कहा कि CRIF के तहत चैलचौक-जंजैहली (56 किमी) सड़क के सुदृढ़ीकरण का प्रस्ताव एक सप्ताह में तैयार किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारी नुकसान के बावजूद 60% पेयजल योजनाएं अस्थायी रूप से बहाल हो चुकी हैं। उन्होंने प्रभावित परिवारों के अस्थायी पुनर्वास के लिए सुरक्षित स्थानों की पहचान कर वहां प्री-फैब्रिकेटेड घर बनाकर तत्काल आश्रय देने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी, चेत राम, जगदीश रेड्डी, विजय पाल सिंह, संजीव गुलेरिया, जीवन ठाकुर, नरेश चौहान सहित अन्य गणमान्यजन मौजूद रहे।
Author: Kullu Update
Post Views: 614



