Search
Close this search box.

आज अनहोनी के शिकार ना हो जाएं जो रूट, सौरव गांगुली से बाबर आजम तक 99 रन पर टेस्ट में हुए आउट

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट भारत के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में पहले दिन 99 रन के स्कोर पर नाबाद लौटे. दूसरे दिन वो सबसे पहले अपना शतक पूरा करना चाहेंगे जिससे कि वो किसी अनहोनी का शिकार ना हो जाएं. टेस्ट क्रिकेट में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली से लेकर पाकिस्तान के बाबर आजम तक 99 रन पर आउट हो चुके हैं.

भारत के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट 99 रन के स्कोर पर नाबाद लौटे. आखिरी ओवर में वो अपना शतक पूरा करना चाहते थे लेकिन ऐसा करने में नाकाम रहे.

इंग्लैंड के स्टार बैटर जो रूट ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन 191 बॉल खेलने के बाद 9 चौके की मदद से 91 रन बनाए. वो अपने 36 टेस्ट शतक से 1 कदम दूर हैं. दिन का खेल खत्म होने के वक्त इंग्लैंड का स्कोर 4 विकेट पर 251 रन था.

टेस्ट क्रिकेट में ऐसे कई मौके आए हैं जब बल्लेबाज 99 रन बनाने के बाद आउट होकर निराश लौटा. इसमें पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली, वीरेंद्र सहवाग, महेंद्र सिंह धोनी, एबी डिविलियर्स और बाबर आजम समेत कई बड़े नाम शामिल हैं.

Sourav Ganguly reaction ipl final venue, ipl final venue, Sourav ganguly ipl final venue reacts, Sourav Ganguly ipl final venue reaction, ipl venue eden gardens final ipl venue, सौरव गांगुली

टेस्ट क्रिकेट में 99 रन पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का नाम शामिल है. इंग्लैंड के खिलाफ 2002 में नॉटिंघम टेस्ट में वो महज 1 रन से शतक बनाने से चूक गए थे.

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन का नाम भी शामिल है. 2003 में भारत के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट में वो सेंचुरी से चूक गए थे. 2004 में साइमन कैटिच भी भारत के खिलाफ नागपुर टेस्ट में 99 रन पर आउट हो गए थे.

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2008 में ऐसे ही 99 रन के स्कोर पर अपना विकेट गंवा बैठे थे. पूर्व कंगारू कोच जस्टिन लैंगर भी 99 के चक्कर में 2005 में वेस्टइंडीज के खिलाफ फंस गए थे.

भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो टेस्ट में 2010 में 99 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे थे. वहीं पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी 2012 में नागपुर टेस्ट के दौरान 1 रन से शतक चूक गए थे.

पाकिस्तान के सलीम मलिक, इंजमाम उल हक, मिस्बाह उल हक और बाबर आजम भी टेस्ट क्रिकेट में 99 रन के स्कोर पर आउट हो चुके हैं.

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज