Search
Close this search box.

बंगाली बोलने से कोई बांग्‍लादेशी नहीं हो जाता… ममता बनर्जी ने द‍िल्‍ली की घटना का जिक्र कर केंद्र को घेरा

दिल्ली के वसंत कुंज की जय हिंद कॉलोनी में कथित रूप से बंगाली प्रवासी मजदूरों को निशाना बनाए जाने की खबर से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भड़क उठीं. उन्होंने केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस पर सीधा हमला क…और पढ़ें

हाइलाइट्स

  • वसंत कुंज की बंगाली बस्ती में बिजली-पानी काटे जाने और टैंकर रोके जाने का आरोप.
  • ममता बनर्जी बोलीं– बंगाली बोलने से कोई बांग्लादेशी नहीं हो जाता, ये देशवासी हैं.
  • भाजपा पर बंगालियों को बाहरी बताकर बेदखल करने की साजिश का आरोप लगाया गया.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दिल्ली सरकार पर वसंत कुंज इलाके में स्थित जय हिंद कॉलोनी में बिजली पानी बंद करने का आरोप लगाया है. उन्‍होंने कहा क‍ि यहां बंगाली मूल के प्रवासी श्रमिक रहते हैं. उनके ख‍िलाफ कार्रवाई लोकतंत्र की मूल भावना के खिलाफ है. ममता ने कहा, बंगाली बोलने से कोई बांग्लादेशी नहीं हो जाता.

जय हिंद कॉलोनी, जहां बड़ी संख्या में बंगाली मूल के प्रवासी श्रमिक रहते हैं, वहां हाल ही में कथित रूप से पानी और बिजली की आपूर्ति रोक दी गई. ममता के अनुसार, भाजपा शासित सरकार के आदेश पर न सिर्फ पानी की सप्लाई काटी गई, बल्कि बिजली मीटर भी जब्त कर लिए गए और कॉलोनी में आपूर्ति अचानक बंद कर दी गई. स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने निजी टैंकरों से पानी की व्यवस्था की थी, लेकिन दिल्ली पुलिस और RAF ने उन्हें अंदर नहीं जाने दिया.

जबरन बेदखली की कार्रवाई चल रही
मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि कॉलोनी से जबरन बेदखली की कार्रवाई चल रही है, जबकि यह मामला पहले से ही अदालत में लंबित है. उन्होंने सवाल किया कि जब तक कोई फैसला नहीं आता, तब तक इस तरह की कार्रवाई कैसे जायज ठहराई जा सकती है? ममता बनर्जी ने कहा, बंगाली बोलने से कोई बांग्लादेशी नहीं हो जाता, ये लोग उतने ही भारतीय हैं जितने देश के बाकी नागरिक. भाजपा लगातार बंगालियों को देश में ‘बाहरी’ साबित करने की कोशिश कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल में विफल होने के बाद भाजपा अब ‘बांग्ला विरोधी एजेंडा’ को देश के अन्य हिस्सों में फैला रही है. ममता ने कहा कि गुजरात, महाराष्ट्र, ओडिशा और मध्य प्रदेश से भी ऐसे ही घटनाओं की खबरें आ रही हैं जहाँ बंगाली बोलने वाले नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है.

बंगाल चुप नहीं बैठेगा
मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि बंगाल चुप नहीं बैठेगा. उन्होंने कहा, बंगाल हर शोषित के साथ खड़ा है. हम इस मुद्दे को हर मंच पर उठाएंगे. दिल्ली भारत की राजधानी है, और अगर यहां भी नागरिकों के मूलभूत अधिकारों को कुचला जाएगा, तो यह पूरे देश के लिए खतरे की घंटी है. ममता ने कहा, पश्चिम बंगाल में 1.5 करोड़ से ज्‍यादा प्रवासी श्रमिक सम्मान के साथ रहते हैं. लेकिन बीजेपी-शासित राज्यों में बंगालियों के साथ व्यवहार ठीक इसके उलट है, उन्हें अपने ही देश में घुसपैठिया समझा जाता है. हम चुप नहीं बैठेंगे. बंगाल के लोगों को अपने ही देश में घुसपैठिया समझा जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज