Search
Close this search box.

फिर कांपी धरती! अब इस राज्य में महसूस किए गए भूकंप के तेज़ झटके, दहशत में लोग

हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं का सिलसिला जारी है। आज सुबह चंबा जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई। गनीमत रही कि फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है लेकिन इन झटकों से लोग एक…

 हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदाओं का सिलसिला जारी है। आज सुबह चंबा जिले में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.5 मापी गई। गनीमत रही कि फिलहाल किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है लेकिन इन झटकों से लोग एक बार फिर सहम गए।

सुबह 6:23 बजे आया भूकंप

भूकंप के झटके सुबह 6 बजकर 23 मिनट पर महसूस हुए और ये कुछ सेकंड तक रहे। इसका असर चंबा के साथ-साथ आसपास के इलाकों में भी महसूस किया गया। शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक भूकंप का केंद्र चंबा में 32.36 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 76.18 डिग्री पूर्वी देशांतर पर रहा और इसकी गहराई ज़मीन की सतह से 5 किलोमीटर नीचे दर्ज की गई। भूकंप के दौरान सुरक्षित रहने के लिए खुले मैदान में जाना, मजबूत फर्नीचर के नीचे छिपना या दीवारों से दूर रहना सुरक्षित माना जाता है।

प्राकृतिक आपदाओं से पहले से जूझ रहा है हिमाचल

यह गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश पहले से ही प्राकृतिक आपदाओं की मार झेल रहा है और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 20 जून को मानसून की शुरुआत के बाद से राज्य में सामान्य से 30 प्रतिशत अधिक बारिश हुई है। इस दौरान भारी बारिश के साथ-साथ बाढ़ की 31 घटनाएँ, बादल फटने की 22 घटनाएँ और 17 भूस्खलन हुए हैं जिनमें कई लोगों की जान चली गई और इमारतों, कृषि भूमि और जंगलों को भारी नुकसान पहुंचा है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज