Search
Close this search box.

काँगड़ा: 2 माह में चालू होगी परौर-भवारना-मालनू-घड़हूं पेयजल स्कीम, 38 गांवाें काे मिलेगा लाभ

परौर-भवारना-मालनू-घड़हूं के 38 गांवों की लगभग 40 हजार की आबादी के लिए राहत की खबर है। विभाग 45 साल पुरानी स्कीम की जगह अब नई स्कीम चालू करने जा रहा है।

थुरल: परौर-भवारना-मालनू-घड़हूं के 38 गांवों की लगभग 40 हजार की आबादी के लिए राहत की खबर है। विभाग 45 साल पुरानी स्कीम की जगह अब नई स्कीम चालू करने जा रहा है। बरसात में सिल्ट आने तो कभी दूसरे कारणों से अब पेजयल समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। 31.68 करोड़ की यह स्कीम लगभग तैयार होकर जनता को समर्पित होने की तैयारी में है। अब यह स्कीम 2 माह के अंदर तैयार होकर जनता को समर्पित कर दी जाएगी। जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता संदीप चौधरी ने बताया कि वह स्वयं इसकी रुचि लेकर कार्य करवा रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्कीम के तहत फेज-एक में भेडू महादेव ब्लॉक की 7 पंचायत को 7 ट्यूबवैल में से 4 को रिहर्सल के रूप में चालू किया जा चुका है जबकि बाकी का काम अभी युद्धस्तर पर चला हुआ है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग की तरफ से कुछ काम होना बाकी है। 

घड़हूं में 5 ट्यूबवैल रिहर्सल के रूप में चालू
संदीप चौधरी ने बताया कि फेज-दाे में घड़हूं में 5 ट्यूबवैल को रिहर्सल के रूप में चालू किया जा चुका है और एक का काम चला हुआ है। उन्होंने बताया कि इस स्कीम के अंतर्गत टैंक कनैक्शन का काम चला हुआ है। इन ट्यूबवैलों के लगने से बरसात के दिनों में मटमैला पानी की समस्या नहीं आएगी तथा लोगों को साफ पानी मिलेगा। संदीप चौधरी ने बताया कि जल शक्ति विभाग मंडल थुरल के अंतर्गत प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत विभिन्न योजनाएं केंद्र सरकार को प्रपोजल के लिए भेजी हैं जिसकी अप्रूवल आते ही सिंचाई योजना में भी तेजी लाई जाएगी।

इन गांवों को मिलेगा लाभ
उक्त स्कीम नैशनल डिवैल्पमैंट बैंक (एनडीबी) ने अगस्त 2018 में स्वीकृति प्रदान की थी। जानकारी के मुताबिक भेडू महादेव ब्लॉक की 22 गांव तथा भवारना ब्लॉक के 16 गांवों के लोगों को इस स्कीम से लाभ मिलेगा। भेडू महादेव की 7 पंचायतें दरंग, धोरन, घनेटा, परौर, खड़ौठ, पनापर व गग्गल पंचायतें जबकि भवारना ब्लॉक की 3 मालनू, पुन्नर, रमेहड़ के 16 गांव इस स्कीम से लाभान्वित होंगे।

परौर कालोनी की भी हल होगी समस्या
परौर कालोनी में पेयजल समस्या बारे अधिशासी अभियंता ने बताया कि कालोनी में इसी स्कीम के अंतर्गत डेढ़ इंच की पाइप डाली गई है। अब इस कालोनी में नई स्कीम के अंतर्गत साफ पानी आएगा। अब यहां भी पानी की समस्या नहीं रहेगी। बता दें कि परौर कालोनी के लोग पेजयल समस्या से परेशान हैं। पिछले दिनों उन्होंने यह समस्या अधिशासी अभियंता के समक्ष लाई थी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज