Search
Close this search box.

 पुलिस ने नाकाबंदी पर कार से पकड़ा नशा, कांगड़ा और शिमला के 2 युवक गिरफ्तार

देहरा पुलिस जिला के अंतर्गत नशे के खिलाफ जारी अभियान में हरिपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बनखंडी में यातायात चैकिंग व नाकाबंदी के दौरान एक कार (एचपी 09बी-6002) में सवार 2 लाेगाें के कब्जे से 147 ग्राम चरस व 197…

देहरा : देहरा पुलिस जिला के अंतर्गत नशे के खिलाफ जारी अभियान में हरिपुर पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने बनखंडी में यातायात चैकिंग व नाकाबंदी के दौरान एक कार (एचपी 09बी-6002) में सवार 2 युवकाें के कब्जे से 147 ग्राम चरस व 197 ग्राम भुक्की बरामद की है।

बनखंडी पंचायत के प्रधान विजय कुमार की माैजूदगी में पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान रमन सिंह पुत्र बलदेव सिंह निवासी महेवा हरिपुर व जिला कांगड़ा और जीत राम पुत्र दिवान सिंह निवासी सरोग, तहसील ठियोग व जिला शिमला के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक देहरा मयंक चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि भविष्य में भी नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और नशे में करोबार में संलिप्त किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि अगर उन्हें किसी भी संदिग्ध गतिविधि या नशे से जुड़ी कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाने में इसकी सूचना दें। जनता के सहयोग से ही नशे के इस काराेबार पर पूरी तरह से लगाम लगाई जा सकती है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज