Search
Close this search box.

देहरादून में सवा क्विंटल डायनामाइट के साथ हिमाचल के 3 लोग गिरफ्तार

एजेंसियां—देहरादून

उत्तराखंड के देहरादून जिले में पुलिस ने बड़ी संख्या में डायनामाइट बरामद किए और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों गिरफ्तार व्यक्ति हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) देहरादून अजय सिंह ने बताया कि पंचायत चुनावों के मद्देनजर की जा रही सघन चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र त्यूणी की पुलिस ने गुरुवार देर रात एक ऑल्टो कार की जांच के दौरान पांच पेटी डायनामाइट बरामद की, जिनका कुल वजन 125 किलोग्राम था।

उन्होंने बताया कि कार पर सवार लोगों से विस्फोटक पदार्थ के परिवहन संबंध में आवश्यक दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे दिखा नहीं पाए। उन पर अवैध विस्फोटक पदार्थ रखने के लिए थाना त्यूणी में धारा 3/7 विस्फोटक अधिनियम 1884 के अंतर्गत मुकदमा संख्या 19/2025 दर्ज किया गया। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान हिमाचल प्रदेश के रिंकू पुत्र पानू राम, ग्राम बलंग, थाना ठियोग, शिमला, आयु 37 वर्ष; रोहित पुत्र बिशन सिंह, ग्राम रोणाहाट, थाना सिलाई, जनपद सिरमौर, आयु 19 वर्ष और सुनील पुत्र केवल राम, ग्राम सैडोली, थाना कोटखाई, जनपद शिमला, आयु 38 वर्ष के रूप में हुई है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज