
जिला पुलिस नूरपुर द्वारा गत 9 जुलाई को 32 मील में नाकाबंदी के दौरान इनोवा गाड़ी से दो युवकों से 2 किलो 84 ग्राम चरस बरामद की थी, जब उनसे पूछताछ की गई, तो अन्य दो आरोपियों विद्या देवी और उसके पति चमन लाल निवासी सुतराहड़ नूरपुर का नाम सामने आया। पुलिस ने पेशेवर ढंग से कार्रवाई करते हुए दोनों को सुतराहड़ से गिरफ़्तार किया है।
पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी नूरपुर अशोक रतन ने बताया कि पुलिस ने चरस आरोपियों से पूछताछ करके इसमें संलिप्त अन्य दो आरोपियों विद्या देवी पत्नी चमन लाल व चमन लाल पुत्र खुशी राम निवासी सुतराहड़ को सुतराहड़ से गिरफ़्तार किया है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
Author: Kullu Update
Post Views: 39



