
पर्यटन नगरी मनाली में गत बुधवार देर रात को जमकर मूसलाधार बारिश हुई। तेज बारिश होता देख यहां लोग भी सहम उठे। जहां पर लोग देर तक बारिश की तेज आवाज के कारण से सहमे और देर तक सो नहीं पाए। बीते दिनों मंडी जिला में जिस तरह से आपदा के कारण से नुकसान हुआ है। उसके बाद से लोग काफी सहमे हुए कि तजे बारिश होने पर कहीं पर भी नदी नालों को पानी उफान पर हो जाता है और बादल फटने के कारण से कुछ भी हो सकता है। ऐसे में मनाली के लोग देर रात सक्रिय भी रहे और डरे हुए भी। जिस तरह से तेज बारिश हुई वह डराने वाली थी। यही नहीं तेज बारिश होने पर कुछ लोगों ने सोशल मीडिया में तेज बारिश होने का ज्रिक किया और भगवान सभी की रक्षा करे। इसे लेकर अपने व्यां भी जाहिर किए। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि बुधवार देर रात भारी बारिश के कारण से लोग किस तरह से रातभर बारिश थमने तक सहमे हुए रहे। बरहाल, गुरूवार को सुबह से मौसम साफ रहा। वहीं तेज बारिश के कारण से किसी तरह के कोई भी नुकसान की सूचना नहीं है।



