
कुल्लू के धारठ में पेड़ काटने के खिलाफ लोगों का जोरदार प्रदर्शन, रोक दिया काम
जिला कुल्लू की खराहल घाटी में जहां इन दिनों बिजली महादेव रोप-वे के लिए पेड़ों का कटान किया जा रहा है, तो वहीं ग्रामीणों का गुस्सा भी अब जिला प्रशासन और सरकार पर बरस रहा है। बीते दिन भी खराहल घाटी के ग्रामीणों ने रामशिला में धरना दिया था और प्रशासन के समक्ष मांग रखी गई थी कि रोप-वेे के कार्य को जल्द बंद किया जाए। इसके अलावा निर्माण के लिए जो सैकड़ों पेड़ काटे जा रहे हैं, उस कटान को भी तुरंत रोका जाए। लेकिन अभी तक प्रशासन ने इस दिशा में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। ऐसे में गुरुवार को भी खराहल घाटी के ग्रामीणों ने धारठ में पेड़ कटान वाली जगह पर जाकर धरना प्रदर्शन किया और पेड़ कटान के कार्य को भी रोक दिया। उन्होंने मांग रखी कि अगर सरकार व प्रशासन के द्वारा जल्द इस रोप-वे में निर्माण कार्य को बंद नहीं किया गया तो सरकार को जनता के रोष का सामना करना होगा। इस दौरान एचपीएमसी के पूर्व उपाध्यक्ष एवं पूर्व भाजपा नेता राम सिंह भी विशेष रूप से मौजूद रहे।
वहीं, वन कटान कर रहे कर्मचारियों के साथ भी ग्रामीणों की बहस हुई। एचपीएमसी के पूर्व उपाध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि जब स्थानीय जनता रोप-वे निर्माण का विरोध कर रही है और भगवान बिजली महादेव ने भी अपनी देव वाणी में रोपवे में लगाने से इनकार किया है, तो ऐसे में सरकार क्यों जनता की बात को नकार रही है। जनता बार-बार सरकार से गुहार लगा रखी है कि इस रोप-वेे को रद्द किया जाए, लेकिन न जाने किसकी शह पर इस कार्य को अभी भी किया जा रहा है। राम सिंह ने कहा कि अगर रोपवे निर्माण कार्य को जल्द बंद नहीं किया गया तो खराहल के साथ साथ कुल्लू की जनता सडक़ों पर उतरकर सरकार का विरोध करेगी और आने वाले समय में चिपको आंदोलन शुरू किया जाएगा। राम सिंह ने कहा कि खराहल की जनता के साथ समस्त प्रदेश की जनता है और अगर बात सडक़ों में आकर अपना हक मांगने की होगी तो उसके लिए भी तैयार हैं। उन्होंने खराहल गांव की मातृ शक्ति को सलाम करते हुए कहा कि मातृ शक्ति ने इसके विरोध में हिम्मत दिखाई है और आगे आकर हर बलिदान देने को तैयार हैं। मातृ शक्ति का कहना है कि वह अपने देवों के देव महादेव के लिए किसी भी हद को पार करने के लिए तैयार हैं। राम सिंह ने कहा कि सरकार को चाहिए कि वह जनता और देवता की भावना उनके आदेश का समान करते हुए इस रोप-वेके काम को बंद करे। -एचडीएम
और पेड़ काटे गए तो अंजाम ठीक नहीं
वहीं, मौके पर राम सिंह सहित स्थानीय जनता ने रोपवे बनाने वाली कंपनी के कर्मचारियो व फोरेस्ट कॉपेशन के अधिकारियों व कर्मचारियों से बात की। जहां पर सभी से आग्रह किया कि वह इस कार्य से दूर रहे। राम सिंह ने कहा कि वह अपने अपने विभाग के आलाधिकारियों को और सरकार को कहे कि वह मौके पर नहीं जाएंगे। अगर उन पर काम पर जाने को लेकर अगर किसी तरह की कार्रवाई होती है तो पूरी जनता उनके साथ है। उन्हें कोई नौकरी से नहीं निकाल सकता। वह जनता की हर बात को अधिकारियों को बताएं कि जनता काम करने से मना कर रही है। राम सिंह ने कहा कि अगर अब और पेड़ काटे गए तो इसका अंजाम ठीक नहीं होगा।



