
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई ने राहत कोष के लिए धन संग्रह अभियान किया शुरू
आपदा प्रभावितों की सहायता के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) कुल्लू भी आगे आई है। प्रभावितों को राहत सहायता करने के लिए एबीवीपी कुल्लू ने धन संग्रह अभियान शुरू कर दी है। हाल ही में सैंज क्षेत्र में बादल फटने की भीषण घटना के कारण कई घरों और संपत्तियों को भारी नुकसान हुआ। इस प्राकृतिक आपदा में प्रभावित हुए लोगों की सहायता के उद्देश्य से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू इकाई ने राहत कोष के लिए धन संग्रह अभियान शुरू किया है। धन संग्रह अभियान की शुरुआत कुल्लू महाविद्यालय परिसर से की गई, जहां एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आम जन से स्वैच्छिक दान की अपील की। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सैंज के उन पीड़ित परिवारों तक सहायता पहुंचाना हैए जिनका सब कुछ इस आपदा में छिन गया।
एबीवीपी कुल्लू इकाई के अध्यक्ष अभिनव कश्यप ने बताया कि संगठन का असली उद्देश्य केवल छात्र हित नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग के लिए सेवा करना है। सैंज में आई आपदा के बाद हम सबका दायित्व बनता है कि हम अपने स्तर पर सहयोग करें और पीडि़तों की सहायता करें। धन संग्रह के अंतर्गत परिषद कार्यकर्ता कुल्लू शहर, महाविद्यालयों और आसपास के क्षेत्रों में जाकर लोगों से सहयोग प्राप्त कर रहे हैं। स्थानीय नागरिकों का सकारात्मक सहयोग मिल रहा है, जिससे अभियान को गति मिल रही है। एकत्रित राशि और सामग्री को जल्द ही सैंज क्षेत्र में वास्तविक जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया जाएगा,ताकि उन्हें इस कठिन समय में राहत मिल सके। एबीवीपी कुल्लू इकाई का यह कदम यह दर्शाता है कि संगठन केवल शैक्षणिक गतिविधियों तक सीमित नहीं, बल्कि वह हर संकट की घड़ी में समाज के साथ खड़ा रहता है।



