Search
Close this search box.

आपदा में राहत के लिए बढ़ाया मदद का हाथ

सिरिगढ़ स्पोट्र्स क्लब ने शुरू कि राहत राशि इकट्ठा करने का काम
हाल ही में सिराज क्षेत्र में आई भीषण आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए सिरिगढ़ स्पोट्र्स क्लब ने एक सराहनीय पहल की है। क्लब के सदस्यों ने आपदा पीडि़तों के लिए राहत राशि इकट्ठा करना शुरू किया है, ताकि संकट की इस घड़ी में प्रभावित लोगों को कुछ राहत मिल सके। क्लब ने पारदर्शिता बनाए रखते हुए सहयोग करने वाले सभी दानी सज्जनों के नाम और राशि की सूची भी सार्वजनिक की है। क्लब के सदस्य दो.तीन दिनों में राहत राशि लेकर थुनाग क्षेत्र के प्रभावित इलाकों में पहुंचेंगे और जरूरतमंद परिवारों तक सीधी मदद पहुंचाएंगे। सिरिगढ़ स्पोट्र्स क्लब का यह मानवीय कदम स्थानीय लोगों के लिए उम्मीद की किरण साबित हो रहा है।

क्लब के प्रयासों की हर तरफ सराहना हो रही है। क्लब की अपील है कि क्षेत्र के और लोग भी अपनी सामथ्र्य अनुसार इस राहत कार्य में सहयोग करें, ताकि ज्यादा से ज्यादा पीडि़त परिवारों को सहारा दिया जा सके। गूगल पे नम्बर 9418464055, 8894150013 पर राशि जमा करने के बाद स्क्रीनशॉट क्लब ग्रुप में भेजने की अपील की गई है। जिससे पूरी प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे। स्थानीय लोगों का कहना है कि सिरिगढ़ स्पोट्र्स क्लब का यह नि:स्वार्थ सेवा भाव सिराज क्षेत्र में इंसानियत और भाईचारे की मिसाल बन गया है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज