Search
Close this search box.

नो पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों के काटे चालान

ढालपुर से कालेज गेट तक पुलिस ने यातायात नियमों को धत्ता दिखाने वाले वाहन चालकों पर कसा शिकंजा


कुल्लू पुलिस ने जिला मुख्यालय कुल्लू यातायात नियमों को धत्ता दिखाने वाले वाहनों के चालान काटे हैं। पुलिस ने ढालपुर से कालेज गेट तक सडक़ के दोनों किनारे पार्क वाहनों पर कार्रवाई की और चालान काटे। साथ ही बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले चालकों के भी चालान किए हैं। जिला मुख्यालय कुल्लू स्थित ढालपुर चौक से एसपी कार्यालय, डीसी कार्यालय, अस्पताल होते हुए कॉलेज गेट तक रोड पर काफी वाहन नो पार्किंग जोन में खड़े थे। वहीं, शहर में अन्य जगहों पर भी वाहन नो पार्किंग जोन पर वाहन पार्क किए गए थे। इसके कारण आन-जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। पुलिस हर दिन वाहनों के चालान काट रही है। जहां बीते बुधवार को कुल्लू पुलिस ने शहर में नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के चालान काटे गए।

वहीं, गुरुवार को भी पुलिस का चालान काटने का अभियान जारी रहा। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने नो पार्किंग जोन में खड़े अनेक वाहनों के चालान काटने शुरू कर दिए। ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों चालकों पर भी फटकार लगाते हुए उन्हें सडक़ सुरक्षा नियमों का पाठ पढ़ाया। गुरुवार को भी जिला मुख्यालय कुल्लू में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों पर कुल्लू पुलिस ने शिकंजा कस दिया है। कुल्लू शहर में अब पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था होने के बावजूद नो पार्किंग में वाहन खड़े किए जा रहे हैं। उधर, एसपी कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने बताया कि नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों के चालान काटे जा रहे हैं। यातायात नियमों को दर किनार करने वाले वाहनों चालकों पर कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने चालकों से अपील की है कि वे नो पार्किंग जोन में कहीं पर भी वाहनों को पार्क न करें। कुल्लू में पार्किंग की सुविधा है। अपने वाहनों को चालक पार्किंग में ही पार्क कर रखें।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज