Search
Close this search box.

पर्यटन निगम के 14 होटलों को निजी हाथों में साैंपने के फैसले पर आरएस बाली ने उठाए सवाल

पर्यटन विकास निगम की 14 इकाइयों(होटलों) को ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस आधार पर निजी हाथों में साैंपने के कैबिनेट फैसले पर रघुवीर सिंह(आरएस) बाली ने सवाल उठाए हैं।

राज्य पर्यटन विकास निगम की 14 इकाइयों(होटलों) को ऑपरेशन एंड मेंटेनेंस आधार पर निजी हाथों में साैंपने के कैबिनेट फैसले पर रघुवीर सिंह(आरएस) बाली ने सवाल उठाए हैं। शुक्रवार को शिमला में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते पर्यटन विकास निगम के अध्यक्ष आरएस बाली ने कहा कि एचपीटीडीसी की ओर से इस संबंध में कोई औपचारिक प्रस्ताव सरकार को नहीं सौंपा गया था। उन्होंने मुख्यमंत्री से फैसले पर पुनर्विचार करने की मांग उठाई। बाली ने कहा कि घाटे में चल रहे होटलों की मरम्मत के लिए सरकार मदद दे, हम फायदे में लाकर दिखाएंगे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज