अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव-2025 के आयोजन को लेकर शुक्रवार को बहुदेशीय भवन में दशहरा महोत्सव समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया।

विश्व प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव-2025 के आयोजन को लेकर शुक्रवार को बहुदेशीय भवन में दशहरा महोत्सव समिति की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। कुल्लू के विधायक एवं दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष सुंदर सिंह ठाकुर ने बैठक की अध्यक्षता की।
बैठक में अंतर्राष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव के आयोजन संबंधी महत्वपूर्ण विषयों और तैयारियों पर विस्तार से चर्चा कर निर्णय लिए गए तथा विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा महोत्सव का आयोजन इस वर्ष 2 से 8 अक्तूबर तक किया जाएगा। बैठक में उपस्थित सभी विभागों को उनके कर्तव्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई और समय रहते सभी तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।
Author: Kullu Update
Post Views: 814



