Search
Close this search box.

जिन पैंशनर की बीते महीने मृत्यु हुई है उनका बकाया भुगतान जल्द जारी करें सरकार

कुल्लू अपडेट,पुलिस पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन जिला कुल्लू की मासिक बैठक रामदेव ठाकुर अध्यक्ष पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन जिला कुल्लू की अध्यक्षता में  शीतला माता मंदिर परिसर सरवरी कुल्लू में संपन्न हुई। बैठक में करीब 40 सदस्यों व पदाधिकारी ने भाग लिया। बैठक में सर्वप्रथम  हाल ही के दिनों में जिला मंडी के सराज क्षेत्र में व जिला कुल्लू , सैंज के जीवा नाला में बहुत ज्यादा भयंकर बाढ़ व भू-स्खलन हुआ था, उसमें जो लोग अपनी जान खो बैठे हैं, इसके अतिरिक्त गत माह सेवानिवृत्त उप निरीक्षक राम सिंह ठाकुर निवासी कराटाह , सैंज के पुज्य माता जी के बिमारी के कारण स्वर्ग सिधार गए थे उन सब के प्रति श्रद्धांजलि के तौर पर  2 मिनट का मौन रखा गया तथा उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की गई और उस दौरान लोगों के मकान व गौशालाएं मवेशी सहित बह गए थे उनके प्रति भी संवेदना प्रकट की गई । बैठक में सर्व सम्मति से सभी सदस्यों व पदाधिकारी ने हिमाचल प्रदेश सरकार से यह आग्रह किया है कि जो लोग बाढ़ पीड़ित हैं या जिनके परिवार के सदस्य बाढ़ में अपनी जान गवां बैठे हैं और जिनके मकान या आशियाने उजड़ गए हैं उनकी सहायता के लिए अधिक से अधिक धनराशि उपलब्ध करवाए ताकि वे अपना जीवन यापन दोबारा से शुरू कर सकें। पेंशनरों के लिए भी डीए तथा  एरिया और 2016 से 2022 तक का  रिवीजन ऑफ स्केल का बकाया भुगतान  अदा करने की कोशिश करें । ज्यादा तो हम इस आपदा की घड़ी में  मांग नहीं करेंगे लेकिन जो हमारे कुछ डयूज़ पड़े हैं उन्हें शीघ्र अतिशीघ्र देने के लिए भी कोशिश करें, क्यों कि कुछ पैंशनर इस दौरान स्वर्ग सिधार चुके हैं लेकिन उनके बकाया भुगतान की अदायगी नहीं हुई है। बैठक में कुल्लू शहर में रह रहे पैंशनरों ने यह मुद्दा उठाया  कि कुल्लू शहर में पानी के बिल कई महीनों के एक साथ विभाग द्वारा जारी किए जा रहे हैं जिससे से उन्हें एक मुश्त में बिल अदा करने में भारी कठीनाई आ रही है, जो पानी के बिल हर महीने जारी किए जाएं ताकि बिल के भुगतान में कोई दिक्कत न आए। एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से पारित किया कि जलशक्ति विभाग कुल्लू के अधीक्षण अभियंता व अधिषाशी अभियंता इस बारे उचित कदम उठाने की कृपा करें ताकि गरीब जनता पर एक मुश्त बोझ न पड़े। अंत में शीतला माता प्रबंधक कमेटी का सहयोग देने हेतु धन्यवाद  किया गया। यह जानकारी प्रेस सचिव रमेश पराशर के द्वारा दी गई 

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज