Search
Close this search box.

SIDBI Recruitment 2025: इस बैंक में मिल रहा ग्रुप ए और बी के पदों पर भर्ती का मौका, आवेदन शुरू; जानिए पात्रता

SIDBI Vacancy 2025: सिडबी बैंक की ओर से ग्रुप ए और बी अधिकारियों के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 

SIDBI Grade A B Recruitment 2025: बैंकिंग क्षेत्र में नौकरी करने के इच्छुक युवाओं के लिए अच्छा मौका आया है। स्मॉल इंडस्ट्रीयल डेवलपमेंट बैंक ऑफ इंडिया (SIDBI) ने ग्रेड ‘A’ और ‘B’ अधिकारियों के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। यह भर्ती सामान्य और विशेषज्ञ दोनों स्ट्रीम्स में की जाएगी। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार SIDBI की आधिकारिक वेबसाइट sidbi.in पर जाकर 11 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

SIDBI Recruitment 2025: महत्वपूर्ण तिथियां

विवरणतिथि
ऑनलाइन पंजीकरण / शुल्क भुगतान प्रारंभ14 जुलाई, 2025
ऑनलाइन पंजीकरण / शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि11 अगस्त, 2025
आयु गणना की कट-ऑफ तिथि14 जुलाई, 2025
शैक्षणिक योग्यता/अनुभव की गणना की कट-ऑफ तिथि11 अगस्त, 2025
ऑनलाइन परीक्षा (फेज I) की संभावित तिथि6 सितंबर, 2025
ऑनलाइन परीक्षा (फेज II) की संभावित तिथि4 अक्टूबर, 2025
इंटरव्यू का संभावित शेड्यूलनवंबर, 2025

IDBI Vacancy Details 2025: 76 रिक्तियों के लिए आवेदन

भर्ती अधिसूचना के अनुसार, वर्ष 2025 में विभिन्न पदों पर कुल 76 रिक्तियों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। इनमें सहायक प्रबंधक ग्रेड ‘ए’ (सामान्य स्ट्रीम) के तहत कुल 50 पद निर्धारित किए गए हैं। वहीं, प्रबंधक ग्रेड ‘बी’ (सामान्य और विशेषज्ञ स्ट्रीम) के अंतर्गत कुल 26 रिक्तियों पर भर्ती की जाएगी। 

पद का नामस्ट्रीमकुल रिक्तियां
सहायक प्रबंधक ग्रेड ‘A’सामान्य स्ट्रीम 50
प्रबंधक ग्रेड ‘B’सामान्य और विशेषज्ञ स्ट्रीम26
कुल76

SIDBI Grade A B Vacancy: शैक्षणिक योग्यता

सिडबी में भर्ती के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री या सीए/सीएस/सीडब्ल्यूए/सीएफए/सीएमए या कानून में स्नातक की डिग्री/इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।

SIDBI Salary Details 2025: इतना मिलेगा वेतन

सिडबी में नियुक्त होने वाले सहायक प्रबंधक ग्रेड ‘ए’ अधिकारियों को ₹44,500 से ₹89,150 तक का वेतनमान मिलेगा, जो 17 वर्षों की सेवा अवधि में चरणबद्ध रूप से बढ़ेगा। इस पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह लगभग ₹1,00,000/- का न्यूनतम सकल वेतन प्रदान किया जाएगा। वहीं, प्रबंधक ग्रेड ‘बी’ के पद पर चयनित अभ्यर्थियों को ₹55,200 से ₹99,750 तक का वेतनमान मिलेगा, जो 16 वर्षों की सेवा में चरणबद्ध रूप से बढ़ेगा। इस पद पर न्यूनतम सकल मासिक वेतन लगभग ₹1,15,000/- निर्धारित किया गया है।

SIDBI Recruitment 2025: आवेदन शुल्क

एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये है, जबकि अन्य के लिए आवेदन शुल्क 1100 रुपये है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड के माध्यम से किया जाना चाहिए।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज