Search
Close this search box.

कर्नाटक: भारत के दूसरे सबसे लंबे केबल-आधारित सिगंदूर पुल का उद्घाटन; सिद्धारमैया के दावों पर गडकरी की दो-टूक

केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन ने सोमवार को कर्नाटक के शिवमोगा जिले में भारत के दूसरे सबसे लंबे केबल पुल सिंगदूर का उद्घाटन किया। इस उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री शामिल हुए, लेकिन राज्य सरकार की तरफ से कोई मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ। दरअसल सीएम सिद्धारमैया ने दावा किया कि उन्हें इस उद्घाटन कार्यक्रम के लिए आमंत्रित नहीं किया गया था। सिद्धारमैया के इस दावे पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पलटवार किया है और सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में लिखा कि सिद्धारमैया को उद्घाटन कार्यक्रम में आने के लिए आमंत्रित किया गया था। 

सिंगदूर पुल अंबरागोदलू-कलसावल्ली के बीच सागरा तालुका में बना है। इस पुल को बनाने में 472 करोड़ रुपये की लागत आई है और इसके बनने से सागरा से सिगंदूर के आसपास के गांवों के बीच की दूरी घट जाएगी। सिगंदूर चौड़ेश्वरी मंदिर के लिए प्रसिद्ध है। इस उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के अलावा केंद्रीय मंत्री प्रलहाद जोशी, वरिष्ठ भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा और अन्य नेता शामिल हुए। हालांकि सीएम सिद्धारमैया या उनकी कैबिनेट का कोई सदस्य इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुआ। सिद्धारमैया ने कहा है कि उन्होंने विरोध स्वरूप ऐसा किया। 

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज