Search
Close this search box.

हिमाचल: सोशल मीडिया में कंगना का वीडियो वायरल, बोलीं- सीएम के काम मुझे क्यों बता रहे हो, उन्हें बताओ

कंगना रणौत का एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सांसद समस्या लेकर आए लोगों से कह रही हैं कि मुख्यमंत्री के काम मुझे क्यों बताए जा रहे हैं, यह काम उन्हें ही बताएं।

हिमाचल प्रदेश के मंडी की सांसद कंगना रणौत का एक और वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। सांसद समस्या लेकर आए लोगों से कह रही हैं कि मुख्यमंत्री के काम मुझे क्यों बताए जा रहे हैं, यह काम उन्हें ही बताएं। इस पर लोग कह रहे हैं कि आपके पास पावर है, बहुत कुछ कर सकते हैं… आप कानून बना सकते हैं…। हम चाहते हैं कि आप प्रधानमंत्री से बात करें।

35 सेकेंड के इस वीडियो के आखिर में कंगना लोगों को आश्वासन देती नजर आ रही हैं कि वह मनोहर लाल खट्टर से बात करेंगी। हालांकि, कंगना का सुरक्षा गार्ड बुजुर्ग को हटाने की कोशिश करता है, लेकिन कंगना रोक देती हैं। गौरतलब है कि रैला पंचायत के पूर्व प्रधान प्रीतम चंद एक प्रतिनिधिमंडल के साथ पिछले दिनों सांसद के सैंज घाटी दौरे के दौरान उनसे मिलने पहुंचे। इस दौरान क्षेत्र के लोगों की समस्या कंगना के समक्ष रखी। 
जयराम, इंद्र सिंह भूस्खलन की चपेट में आने से बचे
आपदा प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने गए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी भूस्खलन की चपेट में आने से बाल-बाल बच गए। रविवार को दोनों सराज के लंवाथाच जा रहे थे। उनके साथ अन्य लोग और कार्यकर्ता भी शामिल थे। इस दौरान अचानक पहाड़ी से मलवा आने लगा।
Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज