Search
Close this search box.

मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे फिर भूस्खलन के कारण बंद, इलाके में बारिश जारी

हिमाचल प्रदेश के मंडी में लगातार बारिश जारी है। बारिश के कारण मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे पर एक बार फिर 4 मील के पास भूस्खलन हुआ है। इस वजह से हाईवे बंद हो गया।

हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मंडी में मंडी-कुल्लू नेशनल हाईवे एक बार फिर 4 मील के पास भूस्खलन के कारण बंद हो गया। यह मार्ग रविवार रात लगभग 11:50 बजे बंद हुआ। 

इससे पहले भी 12 जुलाई को दोपहर 1:30 बजे भारी भूस्खलन के चलते यही मार्ग अवरुद्ध हुआ था, जिसे प्रशासन की मुस्तैदी से 28 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बहाल किया गया था।

एएसआई अनिल कटोच ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल मार्ग बंद है और इलाके में बारिश जारी है। जैसे ही मौसम अनुकूल होगा और बारिश थमेगी, मार्ग को खोलने का काम फिर शुरू किया जाएगा।

मार्ग के बार-बार बंद होने से कुल्लू और मनाली की ओर जाने वाले यात्रियों एवं पर्यटकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज