Search
Close this search box.

 चैथला में दो दिनों में 1200 सेब के पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी, 38 सौ पेड़ काटे जाएंगे

अब तक दो दिनों में लगभग 1200 सेब के पेड़ वन भूमि से हटाए जा चुके हैं। इस दौरान 15 खसरे नंबर पूरी तरह खाली करवाए गए हैं। जबकि 175 खसरे नंबर अभी भी खाली करवाना बाकी हैं।

चैथला गांव में वन विभाग की ओर से अवैध कब्जे के खिलाफ कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। कोर्ट के आदेशों के बाद प्रशासन, वन विभाग व पुलिस की तीन टुकड़ियों की मौजूदगी में यह अभियान शांतिपूर्वक तरीके से चलाया जा रहा है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, अब तक दो दिनों में लगभग 1200 सेब के पेड़ वन भूमि से हटाए जा चुके हैं। इस दौरान 15 खसरे नंबर पूरी तरह खाली करवाए गए हैं। जबकि 175 खसरे नंबर अभी भी खाली करवाना बाकी हैं। चौथला में कुल 190 खसरे नंबरों पर अवैध कब्जा ग्रामीण द्वारा किया गया था। सबसे उल्लेखनीय बात यह रही कि स्थानीय ग्रामवासियों ने इस कार्रवाई में शांति और सहयोग का परिचय दिया। जिससे बिना किसी विवाद के कार्य को आगे बढ़ाया जा सका।

रविवार सुबह 9:00 बजे प्रशासन, वन विभाग व पुलिस की तीन टुकड़ियां मोके पर पहुंची। वन भूमि को खाली करवाने का कार्य दोपहर बाद तक चलता रहा। इसके बाद बारिश होने के कारण इस प्रक्रिया में थोड़ी बहुत रुकावटें आईं। बारिश रुकने के बाद फिर से कार्रवाई शुरू की गई। यह कार्रवाई कुछ दिनों तक इसी तरह से चलती रहेगी, जब तक पौने तीन सौ बीघा से सेब के 3800 पेड़ काटे नहीं जाते। वहीं एसडीएम कोटखाई मोहन शर्मा ने बताया कि कोर्ट के आदेशों का पालन किया जा रहा है। 

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज