Search
Close this search box.

तेज धार में मछली पकडऩा बना जुनून

पतलीकूहल,मनाली, कुल्लू से लेकर नगवाईं तक मछलियों को पकडऩे उतरे रहे मछुआरे, इन्हें नहीं किसी का डर

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। हालांकि इसके बावजूद भी जिला कुल्लू में मनाली, पतलीकूहल से लेकर कुल्लू, बजौरा, नगवाईं तक इन दिनों ब्यास नदी में लोग मछली पकडऩे में जुटे हैं। प्रशासन की मनाही के बावजूद लोग उफनती नदी में मछलियां पकडऩे हर दिन उतर रहे हैं। यही नहीं जिला मुख्यालय कुल्लू में ब्यास नदी और सरवरी खड्ड के बीच लोग मछलियां पकडऩे उतर रहे हैं। इन्हें न तो उफनती नदी का डर है न ही मौत का खौफ हैं। जिला कुल्लू के ऊपरी क्षेत्रों में हो रही रही बारिश के कारण ब्यास नदी और अन्य सहायक नदियां और नाले उफान पर हैं। इसी बीच कई जगह हैरान करने वाले मछुआरे के लापरवाही भी सामने आ रहे हैं। जिसमें लोग उफनते नालों में मछली पकड़ते हुए नजर आ रहे हैंं। जिला मुख्यालय कुल्लू में ब्यास नदी और सरवरी खड्ड उफान पर है। वहीं, जहां यह दोनों नदियां भूतनाथ पुल के पास मिलती हैं।

यहां पर लोग जाल डालकर मछली पकडऩे की कोशिश भी कर रहे हैं। तेज बहाव के बावजूद लोग अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं। बारिश के मौसम में इस तरह की लापरवाही कोई नई बात नहीं, लेकिन इससे पहले कई हादसों में लोगों की जान तक जा चुकी है। प्रशासन बार-बार चेतावनी दे रहा है कि लोग उफनते नदी-नालों से दूर रहें और सावधानी बरतें, पर इसका असर लोगों की हरकतों पर दिखाई नहीं दे रहा है। स्थानीय प्रशासन की अपीलों और पिछले हादसों से कोई सबक न लेते हुए इस तरह की घटनाएं न सिर्फ खुद के लिए खतरा हैं, बल्कि बचाव दलों और प्रशासन के लिए भी मुश्किलें बढ़ा सकती हैं। इसके अलावा मौहल, बजौरा सहित नगवाईं क्षेत्र में भी लोग उफनती ब्यास नदी किनारे जाल बिछाकर मछलियां पकड़ते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से आग्रह किया है कि दिन या शाम के समय संभावित जगहों पर दबिश देकर इन मछुआरों को पकड़ा जाए और इन पर कड़ी से कार्रवाई अमल में लाई जाए।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज