Search
Close this search box.

पूर्व सांसद ने बांटा पीडि़तों का दर्द


पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने सराज के आपदा प्रभावित परिवारों से मिले। हाल की आपदा ने कई परिवारों को गहरे जख्म दिए हैं। पीडि़त परिवारों से मिलकर उनकी आंखों में दर्द और उम्मीद दोनों देखीं। पूर्व सांसद ने उनका दु:ख स्वयं महसूस किया। कुल्लू वासियों के सहयोग से राहत के लिए एकत्रित की गई छोटी सी आर्थिक मदद भी थुनाग में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को सौंपी।

यह सहयोग भले ही सीमित हो, लेकिन इसमें पूरे प्रदेशवासियों की संवेदना और एक जुटता समाई है। ड्ढद्यस्रह्य 14द्मशद्म पूर्व सांसद महेश्वर सिंह ने आपदा पीडि़तों से कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र का पूर्व सांसद होने के नाते मैं आप सभी से वादा करता हूं कि जब भी जरूरत पड़ेगी, मैं हर संभव सहायता के लिए हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा। पूर्व सांसद ने ईश्वर से यही प्रार्थना है कि हमारे हिमाचल की धरती पर फिर कभी ऐसी त्रासदी न आए और हर परिवार सुरक्षित रहे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज