
चनसारी और बंदल पंचायत में बिजली महादेव संघर्ष समिति की दो टूक, जमकर नारेबाजी
जिला में लोग रोप-वे प्राजेक्ट केक खिलाफ लामबंद हो गए हैं। शनिवार को ग्राम पंचायत चनसारी और ग्राम पंचायत बंदल में बिजली महादेव संघर्ष समिति ने जन जागरण अभियान में लोगों की राय ली। जिसमें मातृ शक्ति, युवा शक्ति सभी बुजुगों ने स्पष्ट रूप से निर्णय लिया कि देववाणी का सम्मान करते हुए बिजली महादेव रोपवे प्रोजेक्ट का विरोध जारी रखेंगे। इस दौरान एरिया हमार और हुक्म तुम्हारा नहीं चलेगा। वहीं, इस दौरान बैठक में जिया पंचायत के प्रधान संजू पंडित भी उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि देवता का सम्मान और उनकी वाणी का सम्मान पहले है। वह देवता के लिए अगर राजनीति छोडऩी पड़ी तो वह भी छोड़ देंगे। देवता से बड़ा कुछ भी नहीं है। जिया पंचायत के प्रधान संजू पंडित ने कहा कि बैठक में जितने भी लोग उपस्थित रहे, सभी ने रोप-वे लगाने का विरोध किया है। बैठक में उपस्थित मातृ शक्ति ने भी एक स्वर में कहा कि देवता के लिए वह किसी भी हद कर जा सकते है। ऐसे में वह रोप-वे नहीं लगने देंगे।
उनके बुजुर्गों ने कई सालों लगाकर जंगल तैयार किया है और आज उन्हें काटा जा रहा है। जिसे सहन नहीं किया जाएगा। यही नहीं यहां उपस्थित बुजुर्गों का कहना है कि वह रोपवे न लगाने को लेकर आगे चलेंगे रहेंगे और उनके पीछे उनके देवते बिजला महादेव का साथ है। बुजुर्गा ने कहा कि एक और सरकार पर्यावरण बचाने को लेकर जागरुकता अभियान लगाए हुए है। बच्चों को भी आए दिन पर्यावरण को लेकर जागरुक किया जाता है। लेकिन दूसरी और रोपवे लगाने के लिए अनेकों पेड़ों की बलि यहां दी जा रही है। जिसे सहन नहीं किया जाएगा। वहीं, इस दौरान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी भी की। जहां पर महिलाओं ने भी जमकर नारे लगाए। वहीं, इस दौरान संघर्ष समिति के सचिव फतेह चंद राणा भी उपस्थित रहे।
देवता और उनकी वाणी का सम्मान
बैठक के दौरान जिया पंचायत के प्रधान संजू पंडित के तेवर भी तीखे रहे। उन्होंने कहा कि देवता का सम्मान और उनकी वाणी का सम्मान पहले है। वह देवता के लिए अगर राजनीति छोडऩी पड़ी तो वह भी छोड़ देंगे। देवता से बड़ा कुछ भी नहीं है।
संघर्ष समिति के सचिव फतेह चंद राणा के बोल
इस दौरान बिजली महादेव संघर्ष समिति के सचिव फतेह चंद राणा ने कहा कि लोग रोप-वे के पूरी तरह खिलाफ हैं। लोगों में भारी रोष है। इससे पर्यावरण का बुरा हाल होगा।
विरोध में महिलाएं भी उतरीं
शनिवार को बिजली महादेव संघर्ष समिति ने संघर्ष समिति ने ग्राम पंचायत चनसारी और ग्राम पंचायत बंदल में बिजली महादेव संघर्ष समिति ने जन जागरण अभियान में लोगों के विचार लिए। वहां पर महिलाओं की भारी तादाद देखने को मिली। महिलाओं ने भी जमकर नारे लगाए।



