Search
Close this search box.

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कोर समित की बैठक महत्वपूर्ण निर्णय लेकर सम्पन्न

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कोर समिति बैठक गत दिवस श्री अग्रसेन संस्थान जोधपुर (राजस्थान ) में आयोजित की गयी में देश भर के 22 राज्यों और केंद्रीय साशित राज्यों से संगठन राज्य प्रधान और सदस्यों ने हिस्सा लिया।

बीबीएन: अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की राष्ट्रीय कोर समिति बैठक गत दिवस श्री अग्रसेन संस्थान जोधपुर (राजस्थान ) में आयोजित की गयी में देश भर के 22 राज्यों और केंद्रीय साशित राज्यों से संगठन राज्य प्रधान और सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक का शुभारम्भ राजस्थान के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय  अध्यक्ष लघु उद्योग भारती घनश्याम ओझा, राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशिल गुप्ता, कार्यकारी अध्यक्ष आरएन गुप्ता, सहित अन्य गणमान्य पदाधिकरी उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर राजस्थान हाई कोर्ट जज मनोज कुमार गर्ग ने अदालतों में अग्रवाल समाज के बढ़ते जा रहे केस जिनमें तलाक़, लिव इन रिलेशन्स के कारन टूट रहे परिवारों के मुद्दे पर गहन चिंता व्यक्त की। उन्होंने पर्यावरण के संरक्षण हेतु पौधा रोपण और जल संरक्षण पर बल दिया।  

इस बैठक में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय चेयरमैन प्रदीप मित्तल ने समाज को व्यापार के साथ साथ पर्यावरण और जल के संरक्षण पर बल देते हुए कहा कि आगामी पीढ़ी को यह धरोहर भी देनी होगी जिसके लिए अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन ने देश के प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए “एक पेड़ मां के नाम” आह्वान के अधीन संगठन देश भर में आगामी एक वर्ष के दौरान 50  लाख वृक्षों का रोपण करने जा रहा है। उन्होंने देश भर के संगठनों  पदाधिकारियों को इस संकल्प में हिस्सा लेने का आह्वान किया. संगठन के राष्ट्रीय महासचिव ने देश भर में समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का डाटा तैयार करने पर बल दिया। इस संदर्भ में उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन का एक मोबाइल एप आने वाला है जिसमें समाज की सहायता हेतु विवाह, व्यापार, समाज के युवाओं के लिए जॉब  सहित अन्य कई सुविधाएं मिल सकेंगी। उन्होंने कहा कि देश भर में अग्रवाल समाज में सदस्यता अभियान शुरू किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोगों को संगठन में शामिल किया जा सके।

प्रदीप मित्तल ने कोर कार्यकारिणी बैठक में बताया कि अग्रवाल समाज को अपने गौरवमयी इतिहास की जानकारी देने हेतु समाज से संबंधित क्रांतिकारियों का इतिहास बताया जायेगा जिनमें अमर शहीद लाला लाजपत राय जैसे महान विभूतियों की गाथा बताई जाएगी। उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता लाने हेतु देश भर में विशेष दिनों का आयोजन किया जायेगा जिनमें महालक्ष्मी पूर्णिमा (4  दिसंबर) , नागरिक दिवस (21 अगस्त) को मनाए जाएंगे। इस अवसर पर समाज के उन लोगों का सम्मान किया जाएगा जिनकी शादी को 50 वर्ष पूर्ण हो जायेंगे. 

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज