कांगड़ा जिले के बैजनाथ मिनी सचिवालय परिसर में मंगलवार सुबह 11:30 बजे बेटे ने अपने दोस्त के साथ पिता पर दराट से हमला कर लहूलुहान कर दिया।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बैजनाथ मिनी सचिवालय परिसर में मंगलवार सुबह 11:30 बजे बेटे ने अपने दोस्त के साथ पिता पर दराट से हमला कर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने आरोपी बेटे विनोद कुमार को हिरासत में ले लिया है। हमले में घायल लेखराज को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
आरोपी पपरोला के ठारु का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि पहले भी बाप-बेटे का झगड़ा हुआ था। मंगलवार को लेखराज न्यायालय में चल रहे मुकदमे की पेशी के लिए आया हुआ था। इसी दाैरान न्यायालय के समीप स्थित मिनी सचिवालय में गाड़ी में बैठे लेखराज पर उसके बेटे ने हमला कर दिया। घटना में लेखराज की गाड़ी को भी तोड़ दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Author: Kullu Update
Post Views: 39



