Search
Close this search box.

भोले के दर पर श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ … कुल्लू में गूंजा हर-हर महादेव

कुल्लू अपडेट
देशभर में सावन के पहले सोमवार पर भोले के दर्शन करने के लिए भक्तजनों पहुंच रहे है। कुल्लू जिला मुख्यालय के साथ लगते भूतनाथ मंदिर में भी सुबह से ही भक्तों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। हालांकि कुल्लू में देशाचार के हिसाब से 16 को सावन शुरू होगा लेकिन देशभर में सावन का महीना 11 तारीख से शुरू हो चुका है। भूतनाथ मंदिर में भी 16 तारीख के बाद शिव पुराण का पाठ भी किया जाएगा। लेकिन आज सोमवार के चलते भक्त जन भोले के दर्शनों के लिए मंदिर पहुंच रहे है। सुबह से ही भक्तों का तांता घाटी के विभिन्न शिव मंदिर में देखा जा रहा है। हालांकि सावन शुरू होने पर बिजली महादेव के कपाट किन्हीं कारणों से नहीं खोले गए है। लेकिन घाटी के अन्य शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तजन भोले के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे है। भूतनाथ मंदिर कमेटी के कारदार तनुज कौंडल ने कहा कि मंदिर में भक्तों के लिए तमाम व्यवस्थाएं की जा रही है।

16 तारीख से यहां पर शिव पुराण का पाठ भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थानीय मान्यताओं के अनुसार अभी सावन की शुरुआत नहीं हुई है। हालांकि 11 तारीख से देश भर में सावन शुरू हो गया है। लेकिन कुल्लू जिला में देशाचार के हिसाब से 16 तारीख को इसकी शुरुआत होगी ऐसे में 16 से ही यहां पर शिव पुराण और भंडारे का आयोजन भी मंदिर कमेटी की ओर से किया जाएगा। मंदिर पहुंचे श्रद्धालु हुकम प्रेमी ने कहा कि भोलेनाथ के प्रति उनकी अटूट आस्था है वह मंदिर पहुंचे हैं और जल दूध बेलपत्र से उन्होंने भोलेनाथ का श्रृंगार किया है। मंदिर पहुंची श्रद्धालु दीक्षा चोपड़ा ने कहा कि सभी की भोलेनाथ के प्रति अपनी अपनी आस्था होती है उन्होंने भी जल बेलपत्र चढ़ा कर भोलेनाथ की पूजा की और सभी की सुख समृद्धि की कामना की। मंदिर में आए श्रद्धालु विशाल आहूजा ने कहा कि मंदिर में आकर उन्हें शांति की अनुभूति प्राप्त होती है देवों के देव महादेव के दर्शन करने के लिए भी वह मंदिर पहुंचे हैं और उन्होंने भी जल चढक़र भोले का श्रृंगार किया है। साथ ही परिवार की शांति के लिए मन्नत भी मांगी है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज