Search
Close this search box.

महिलाओं ने दराल गांव किया चकाचक स्वच्छता के प्रति किया प्रेरित


दराल गांव की जागरूक महिलाओं ने मिलकर गांव के रास्तों की सफाई का एक महत्वपूर्ण अभियान छेड़ा। इस पहल से न केवल गांव की स्वच्छता बढ़ी है, बल्कि इसने अन्य ग्रामीणों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया है। इस सफाई अभियान में गांव की कई महिलाओं ने बढ़चढक़र हिस्सा लिया। इनमें वियानी, नीना, रिंकू, मीरा, सत्या, सुनिता और सरला प्रमुख रूप से शामिल थीं।

इन सभी ने सुबह से ही फावड़ा और झाड़ू लेकर गांव के विभिन्न रास्तों की सफाई शुरू कर दी। महिलाओं ने विशेष रूप से उन रास्तों पर ध्यान केंद्रित किया। जहां कूड़ा-कचरा और झाडिय़ां जमा हो गई थीं। घंटों की कड़ी मेहनत के बाद, गांव के रास्ते पूरी तरह से साफ और स्वच्छ दिखाई देने लगे, इससे ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। यह अभियान दराल की महिलाओं द्वारा सामुदायिक जिम्मेदारी और स्वच्छता के प्रति उनके समर्पण का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है। इस पहल से यह संदेश गया है कि यदि सभी ग्रामीण मिलकर प्रयास करें, तो गांव को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सकता है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज