Search
Close this search box.

मनाली से दिल्ली-हरिद्वार का रूट तय करेंगी नई वोल्वो

कुल्लू अपडेट एचआरटीसी  की नई वोल्वो बसें रूटों पर चलनी आरंभ हो गई है। एचआरटीसी कुल्लू डिपो को मिली वोल्वो बसें पर्यटन नगरी मनाली से दिल्ली और हरिद्वार के लिए चलनी शुरू हो गई है। बीते रविवार से वोल्वो बसें रूट पर चलनी आरंभ हो गया है। हालांकि कुल्लू-मंडी मार्ग पर पहले दिन ही मार्ग बंद होने पर समस्या आई। लेकिन इन बसों में सवारियों ने आरामदायक सफर किया है। हालांकि देरी से अपने गंतव्य में यात्री रोड बंद होने से पहुंचे होंगे, लेकिन इन बसों का सफर आरामदायक है। कुल्लू प्रबंधन ने बीते रविवार से नई वोल्वो बसों का संचालन आरंभ कर दिया है। एचआरटीसी प्रबंधन की जानकारी के अनुसार 4 नई वोल्वो बसों को मनाली-चंडीगढ़ रूट पर शुरू कर दिया है।

जबकि दो हरिद्वार रूट पर भेजी गई है। पुराने रूटों की समय सारणी पर इन नई वोल्वो बसों को भेजा गया है। जानकारी के अनुसार मनाली-अमृतसर रूट पर भी एक बस को चलाया जाएगा। हालांकि 15 जुलाई से नई वोल्वो बस को मनाली-अमृतसर रूट पर चलाने की योजना थी, लेकिन मंडी और अन्य क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश के कारण अब इस रूट पर 20 जुलाई से बस को चलाया जाएगा। फिललहाल एचआरटीसी इन पुराने रूटों पर वोल्वो बसें चला रहा है। जो बसें बंद पड़ी हैं, उनको बदला जा रहा है और उनकी जगह पर नई वोल्वो बसें दी जा रही हैं। यह वोल्वो कंपनी की बीएस 6 बसें हैं। इसके सस्पेंशन भी इतने कारगर है कि यह यात्री के सफर को बेहद आरामदायक बनाते हैं। इसके साथ ही फोल्डेड सीट्स आपको इसमें मिल जाएगी। जिसे अब एडजस्ट कर सकते हैं। उधर, एचआरटीसी के उपमंडलीय प्रबंधक डीके नारंग ने जानकारी देते हुए कहा कि नई वोल्वो बसों को लंबे रूटों पर चलाना शुरू कर दिया है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज