Search
Close this search box.

जिला कुल्लू में यहाँ  सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरा जा रहा है,महिला उम्मीदवारों/आवदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित

कुल्लू अपडेट,ग्राम पंचायत हलाण, लरांकेलो, मलाणा ग्राहण में आंगनवाडी बाल विकास परियोजना अधिकारी-नग्गर स्थित कटरांई के केन्द्र कुम्हारहटी, घूडदौड, धरावेहड, बरमाहण में सहायिकाओं के रिक्त पदों को भरा जाना है जिसके लिए पात्र महिला उम्मीदवारों/आवदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। उक्त पदों को भरने के लिए वही उम्मीदवार पात्र होगें जो सम्बन्धित आंगनवाडी केन्द्र के सर्वेक्षण रजिस्टर में पंजीकृत होगें, जिनकी शैक्षणिक योग्यता 10+2 तथा परिवार की वार्षिक आय पचास हजार से अधिक न हो।
 प्रार्थी की आयु दिनांक 23 जुलाई 2025 को 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
अधूरे आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगें। उपरोक्त पदों को भरने हेतू साक्षात्कार दिनांक 23 जुलाई 2025 को सुबह 11 बजे उपमण्डलाधिकारी (ना०)-कुल्लू, जिला-कुल्लू के कार्यालय में होगें।
 अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बाल विकास परियोजना अधिकारी- कटरांई के कार्यालय दूरभाष संख्या 01902 241243 पर सम्पर्क कर सकते है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज