
भारत के लिए 2023 में टी-20 डेब्यू करने वाले जितेश शर्मा को लॉर्ड्स टेस्ट में सिक्योरिटी गार्ड ने पहचानने से इनकार कर दिया, बाद में दिनेश कार्तिक ने उनकी मीडिया बॉक्स में एंट्री करवाई.
हाइलाइट्स
- इंटरनेशनल प्लेयर जितेश शर्मा को लॉर्ड्स में किसी ने नहीं पहचाना
- सिक्योरिटी गार्ड से अंदर जाने की गुहार लगाते दिखे जितेश शर्मा
- आरसीबी को आईपीएल चैंपियन बनाने में निभाई अहम भूमिका
नई दिल्ली: तीन टेस्ट मैच के बाद भारत फिलहाल पांच मैच की एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में 1-2 से पीछे है. हेडिंग्ले में पहला मैच हारने के बाद भारत ने एजबेस्टन में वापसी की, लेकिन लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट में 22 रन से हार हुई. जब भारत स्टेडियम के भीतर मैच बचाने के लिए संघर्ष कर रहा था तब मैदान के बाहर एक भारतीय क्रिकेटर अपने सम्मान की लड़ाई लड़ रहा था.
क्या है पूरा मामला?
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के मुताबिक जितेश शर्मा को सिक्योरिटी गार्ड ने नहीं पहचाना और वह मदद के लिए भीड़ के बीच ही खड़े रहे. बाद में वीडियो में दिनेश कार्तिक भी नजर आते हैं. जितेश ने उन्हें कॉल लगाया तब जाकर उन्हें एंट्री मिल पाई. हालांकि, दिनेश कार्तिक ने इस कहानी को झूठा बताया और कहा कि उन्होंने खुद ही जितेश को कमेंटरी बॉक्स बुलाया था.
कौन हैं जितेश शर्मा?
जितेश शर्मा का जन्म 22 अक्टूबर 1993 को अमरावती (महाराष्ट्र) में हुआ. दाहिने हाथ का यह विकेटकीपर बल्लेबाज विदर्भ के लिए घरेलू क्रिकेट खेलता है. रणजी ट्रॉफी में 2015‑16 में डेब्यू करने वाले जितेश को पहली बार 2016–17 में मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में खरीदा, लेकिन खेलने का मौका नहीं मिला.
आरसीबी के लिए जीता आईपीएल
32 साल के जितेश शर्मा को 2022, 2023 और 2024 में पंजाब किंग्स की ओर से खेलने का मौका मिला. तीन शानदार सीजन के बाद मेगा ऑक्शन में उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मोटी रकम में अपने साथ जोड़ लिया. आरसीबी को पहली आईपीएल ट्रॉफी दिलाने में पंजाब किंग्स ने अहम भूमिका निभाई थी.
भारत के लिए 2023 में डेब्यू
शानदार आईपीएल सीजन का तोहफा जितेश शर्मा को भारतीय टीम में सिलेक्शन के साथ मिला. उन्होंने तीन अक्टूबर 2023 को नेपाल के खिलाफ एशियन गेम्स में अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेला. नौ मैच में वह 147.05 के स्ट्राइक रेट से 100 रन बना चुके हैं.



