
बीते दिनों पूर्व इस संदर्भ में रिपोर्ट मांगी गई थी कि नदी-नालों के समीप कितने स्कूल भवन बने हुए हैं। इसके बाद अब शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी हुए हैं कि भविष्य में स्कूल भवनों को नदी-नालों के समीप न बनाया जाए।
आपदा की चपेट में आए 113 स्कूल भवन
हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा से इस बार काफी संख्या में स्कूल भवन प्रभावित हुए हैं। जानकारी के अनुसार करीब 113 स्कूल भवन आपदा के बीच चपेट में आए हैं और इनमें से 10 स्कूल भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। पत्रकारों से बातचीत करते हुए शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने कहा कि जिस तरह से बादल फटने की घटनाएं हो रही हैं और नदी-नालों के किनारे भारी नुक्सान हो रहा है, उसको देखते हुए शिक्षा विभाग ने नदी-नालों के आसपास स्कूल भवन बनने पर पूरी रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि यह केवल शिक्षा विभाग ही नहीं अन्य विभागों को भी नदी-नालों के आसपास कोई भवन नहीं बनाना चाहिए।
केंद्र को समय पर करनी चाहिए मदद
इस दौरान शिक्षा मंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्ष 2023 में आई आपदा के समय हिमाचल प्रदेश को काफी मदद की जरूरत थी, लेकिन वर्ष 2025 में पैसा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जब मदद की जरूरत हो तो उस समय ही केंद्र को मदद करनी चाहिए। आपदा में सरकारी स्कूलों को भी काफी नुक्सान हुआ है और वह जल्द ही सिराज का दौरा करेंगे। उन्होंने कहा कि करीब 10 स्कूल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं और इन स्कूलों को जल्द शुरू किया जाएगा। इसके लिए वहां पर निजी भवनों को किराए पर लिया जाएगा।



