Search
Close this search box.

सैंज में 21 दिनों से सैंज पावर प्रोजेक्ट ठप ,करोड़ों का नुक्सान

सैंज घाटी में एचपीपीसीएल की 100 मेगावाट जल विद्युत परियोजना में 21 दिनों से बंद है। ऐसे में हर दिन करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान परियोजना प्रबंधन को झेलना पड़ रहा है। 100 मेगावाट की इस जल विद्युत परियोजना में 2.6 मिलियन यूनिट बिजली उत्पादन होता है, लेकिन इन दिनों प्रोजेक्ट में उत्पादन पूरी तरह से प्रभावित चल रहा है।

क्षेत्र में 25 जून को स्थानीय नाला में बादल फट जाने से विद्युत प्रोजेक्ट के पावर हाउस में काफी मात्रा में मलबा और चट्टानें घुस गई हैं इससे परियोजना में उत्पादन प्रभावित हो गया। परियोजना अधिकारियों की मानें तो प्रोजेक्ट के पावर हाउस को साफ करने के लिए कार्य तो शुरू किया है लेकिन मलबा अधिक होने के कारण अभी इसमें काफी वक्त लग जाएगा। ऐसे में अभी आने वाले एक महीने तक उत्पादन शुरू होने की उम्मीद दिखाई नहीं दे रही है।

स्थानीय लोग परेशान
स्थानीय लोगों की मानें तो पावर हाउस में भरे मलबे को हटाने का कार्य दिन में चंद घंटों ही चल रहा है। इस कारण इस प्रोजेक्ट के शुरू होने में काफी समय लग जाएगा। लोगों का कहना है कि प्रोजेक्ट प्रबंधन को ड्रेजिंग के कार्य में तेजी लानी चाहिए।
प्रोजेक्ट के पावर हाउस में काफी मलबा आया है। इसे हटाने में वक्त लग रहा है। ऐसे में इस प्रोजेक्ट को रिस्टोर करने में समय लग जाएगा। फिलहाल, प्रोजेक्ट बंद रहने से प्रतिदिन करीब एक करोड़ रुपये का नुकसान हो रहा है। – मनीष चौधरी, डीजीएम, एचपीपीसीएल

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज