Search
Close this search box.

IND vs ENG Test:अभ्यास सत्र में चोटिल हुए अर्शदीप, 19 को मैनचेस्टर पहुंचेगी भारतीय टीम

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद टीम प्रबंधन ने बुमराह को 23 जुलाई से ओल्ड ट्रेफर्ड में शुरू हो रहे करो या मरो के मुकाबले चौथे टेस्ट में उतारने की तैयारी कर ली है।

भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद टीम प्रबंधन ने बुमराह को 23 जुलाई से ओल्ड ट्रेफर्ड में शुरू हो रहे करो या मरो के मुकाबले चौथे टेस्ट में उतारने की तैयारी कर ली है।

लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद एक बार फिर इन चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चौथे टेस्ट में खेलेंगे या उन्हें आराम दिया जाएगा, लेकिन इस बार भारतीय टीम प्रबंधन किसी तरह का जोखिम लेने के मूड में नहीं है। सीरीज में 1-2 से पिछड़ने के बाद टीम प्रबंधन ने बुमराह को 23 जुलाई से ओल्ड ट्रेफर्ड में शुरू हो रहे करो या मरो के मुकाबले चौथे टेस्ट में उतारने की तैयारी कर ली है।

IND vs ENG: Jasprit Bumrah can play in fourth test ryan doeschate hints Arshdeep injured in practice session

चौथे टेस्ट में खेल सकते हैं बुमराह
लीड्स टेस्ट में हारने के बाद बुमराह को एजबेस्टन टेस्ट में आराम दिया गया था, लेकिन मैनचेस्टर में इस तेज गेंदबाज को आराम देना भारतीय टीम के लिए खतरे की घंटी हो सकता है। यहां हारने पर भारतीय टीम के हाथ से सीरीज जाएगी। ऐसे में पांचवें टेस्ट में उन्हें उतारने का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। गेंदबाजी कार्यभार प्रबंधन के चलते बुमराह को पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के तीन टेस्ट में उतारने का फैसला लिया गया था। बुमराह दो टेस्ट खेल चुके हैं और उन्हें बाकी बचे दो टेस्ट में से एक ही खेलना है। भारतीय टीम के सहायक कोच रेयान टेन डेशकाटे ने कहा कि यह स्पष्ट है कि मैनचेस्टर में सीरीज निर्णायक स्थिति में है, इस लिए हमारा झुकाव यहां बुमराह को उतारने पर है। हालांकि उन्हें खिलाने पर फैसला अंतिम क्षणों में लिया जाएगा।

IND vs ENG: Jasprit Bumrah can play in fourth test ryan doeschate hints Arshdeep injured in practice session

मैनचेस्टर 19 को पहुंचेगी भारतीय टीम
भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के बाद टेन डोशेट ने कहा, हम जानते हैं कि हमारे पास उन्हें बचे हुए दो में से एक टेस्ट में ही खिलाने का मौका है, लेकिन हमें कई अन्य पहलुओं को भी देखना है। भारतीय टीम 19 जुलाई को मैनचेस्टर पहुंचेगी, तब तक टीम यहीं अभ्यास करेगी। हालांकि इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स ने कार्यभार प्रबंधन को दरकिनार कर लॉर्ड्स में भारत पर 22 रन से जीत दिलाई। स्टोक्स ने 9.2 और 10 ओवर के दो लगातार स्पैल फेंके। कोच मैकुलम उन्हें मैदान पर संदेश भिजवा रहे थे कि वह अपने शरीर का ख्याल रखें, लेकिन टीम के लिए स्टोक्स नहीं रुके। टेन डोशेट ने इस मामले पर दोनों क्रिकेटरों की तुलना से इन्कार कर दिया।

IND vs ENG: Jasprit Bumrah can play in fourth test ryan doeschate hints Arshdeep injured in practice session

अभ्यास सत्र में अर्शदीप हुए चोटिल
अभ्यास सत्र के दौरान अर्शदीप सिंह चोटिल हो गए। गेंदबाजी के दौरान साई सुदर्शन का शॉट रोकने के प्रयास में वह अपना हाथ चोटिल करा बैठे। टेन डोशेट ने कहा, साई के शॉट को रोकने के प्रयास में उनके हाथ में कट लगा है। हमें देखना है कि यह कट कितना जोखिम भरा है। उन्हें डॉक्टर के पास ले जाया गया है। आगे की योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण यह है कि उन्हें टांके लगते हैं या नहीं। अर्शदीप के गेंदबाजी से हटने के बाद गेंदबाजी कोच मार्ने मॉर्कल को भी गेंदबाजी करनी पड़ी।

IND vs ENG: Jasprit Bumrah can play in fourth test ryan doeschate hints Arshdeep injured in practice session

पंत के चौथे टेस्ट से पहले पूरी तरह फिट होने की उम्मीद
लॉर्ड्स में चोटिल हो गए ऋषभ पंत ने बृहस्पतिवार को हुए अभ्यास सत्र में बल्लेबाजी नहीं की। लेकिन वह दल के साथ मौजूद थे। टेन डेशकाटे ने कहा, पंत ने दर्द में तीसरे टेस्ट में बल्लेबाजी की। वह ठीक हो रहे हैं और हम एक बार फिर उस स्थिति में नहीं जाना चाहते हैं कि उनकी अंगुली में समस्या आए। और हमें अतिरिक्त कीपर बुलाना पड़े। इसलिए उन्हें अभ्यास सत्र से आराम दिया है। उम्मीद है कि वह चौथे टेस्ट से पहले ठीक हो जाएंगे।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज