Search
Close this search box.

5 करोड़ रुपए की हेराफेरी काआरोप , प्रधान की शिकायत पर ,कृषि समिति के सचिव पर कार्यवाही

ऊना पुलिस थाना क्षेत्र के तहत एक कृषि सेवा सहकारी सभा सोसायटी में करीब पांच करोड़ रुपए के हेराफेरी का मामला सामने आया है। को-आपरेटिव एग्रीकल्चर सर्विस सोसायटी लिमिटड के प्रधान की शिकायत पर पुलिस ने सोसायटी सचिव के खिलाफ धारा आईपीसी के तहत 420, 406 के तहत केस दर्ज करके जांच आरंभ कर दी है। सोसायटी के प्रधान ने बताया कि सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं ऊना व प्रबंधक कमेटी द्वारा करवाए गए विशेष आडिट व वर्ष 2022 से 2024 के वार्षिक आडिट के अंकेक्षण प्रस्तुत किए गए, जिसमें सभा के कार्यकलापों में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं पाई गईं।

उपरोक्त वर्षों के अंकेक्षण के उपरांत यह पाया गया कि सभा के निलंबित सचिव ने उक्त कृषि सेवा सहकारी सभा सोसायटी में सचिव पद पर रहते हुए वर्ष 2000 से लेकर 2024 तक जाली दस्तावेज तैयार करके कुल 48452730.69 रुपए का हेराफेर किया है। सोसायटी प्रधान ने बताया कि प्रबंधन कमेटी ने सचिव को उक्त राशि की अदायगी के लिए नोटिस भी सर्व किया था, लेकिन उसने इसके बावजूद कोई राशि वापस नहीं की। उधर, एसपी अमित यादव ने बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर सोसायटी सचिव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस पूरी तरह मामले की जाँच में जुटी हुई है

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज