
बिजली महादेव मंदिर में हर साल सावन का महीना खास तरह से भंडारे का आयोजन होता है। जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है और भोले के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूरी होने की मन्नत मांगते हैं।लेकिन इस बार सावन में मंदिर परिसर में कोई कोई भंडारा नहीं लगेगा श्रद्धालु महादेव के दर्शन भी मंदिर के बाहर से ही के पाएंगे। श्रद्धालुओं को अंदर जाने की अनुमति नहीं मिलेगी | ऐसे में बिजली महादेव ने आदेश दिया है कि बिजली महादेव मंदिर में छह माह तक कोई भी आयोजन नहीं किया जाएगा। वही, मंदिर परिसर के आसपास कुछ नई दरारें देखी गई हैं। ऐसे में अब घाटी के लोगो को भी डर सताने लगा है कि कहीं कोई बड़ी आपदा तो नहीं आने वाली है।
पहाडिय़ों में दरारें आने से प्रशासन हुआ सतर्क
गौर रहे कि साल 2023 में भी बिजली महादेव की पहाडिय़ों में बड़ी$-बड़ी दरारें आई थी और जिला प्रशासन ने भी इसके बारे में रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश सरकारको भेजी थी। उसके बाद वन विभाग के द्वारा दरार वाले क्षेत्र में घास की रोपाई की गई थी और छोटे पौधे भी लगाए गए थे। ऐसा विभागीय वन अधिकारी कुल्लू का कहना है। वही अबकी बार फिर से दरारें गहरी हुई है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें भी वायरल हुई। ऐसे में इस साल वन विभाग के द्वारा वनरक्षक को इस बारे रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।



