
कुल्लू अपडेट, कुल्लू के शहीद बाल कृष्ण वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) छात्रों ने एक सराहनीय पहल करते हुए मंडी जिले के सराज क्षेत्र में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए ₹71,971 की सहायता राशि एकत्रित की।यह राशि छात्रों ने विद्यालय स्तर पर, आम जनता और अन्य विद्यार्थियों के सहयोग से जुटाई। इस मदद राशि को कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री सलाहकार सुंदर सिंह ठाकुर के माध्यम से मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा करवाया गया।
इस मौके पर विद्यालय प्रतिनिधिमंडल ने प्रधानाचार्य प्रकाश के नेतृत्व में विधायक से भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में विद्यालय सचिव श्री राजपाल ठाकुर, एनएसएस प्रभारी मन्जू आनंद, शिक्षक सुंदर श्याम, अधिवक्ता प्रमिला वर्मा और कई एनएसएस स्वयंसेवक जैसे ओम, आयुष, भालेराम, नमन, अभिषेक, राहुल और मोहन लाल उपस्थित रहे। विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने इस नेक कार्य की सराहना की और छात्रों के सामाजिक योगदान की खुलकर प्रशंसा की।



