Search
Close this search box.

कुल्लू ,पानी के बढ़े टैरिफ पर लोगो ने जताई आपत्ति, सरकार से संशोधन की मांग


हिमाचल प्रदेश में जल शक्ति विभाग के द्वारा शहरी इलाकों में पानी के बिल को लेकर नया टैरिफ जारी किया गया है। जिसके तहत अब 20 किलो लीटर पानी खर्च करने पर उपभोक्ता को 540 रुपए का भुगतान करना होगा। ऐसे में पानी के नए टैरिफ को लेकर कुल्लू शहर में भी लोग परेशान है। वहीं लोगों ने यह भी आरोप लगाया है कि जल शक्ति विभाग के कर्मचारियों के द्वारा पानी के मीटर की कोई रीडिंग नहीं ली गई और ऑफिस में बैठकर इन बिलों को जारी किया गया। जिससे उपभोक्ताओं को अब परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नगर परिषद कुल्लू के वार्ड नंबर 4 के निवासियों ने पार्षद दानवेंद्र सिंह के साथ मिलकर इसी मुद्दे को लेकर एडीएम कुल्लू अश्विनी कुमार के साथ मुलाकात की और मांग रखी की इस विषय में सरकार से चर्चा की जाए। ताकि पानी के जो नए टैरिफ जारी किया गए हैं उनमें संशोधन किया जाए।

वार्ड नंबर 4 के पार्षद दानवेंद्र सिंह ने बताया कि अचानक से यह जो वृद्धि की गई है उसमें 300 से ज्यादा पानी के दाम बढ़ाए गए हैं। जो की बिल्कुल भी सही नहीं है। जल शक्ति विभाग को चाहिए था कि वे पहले इस बारे पूरी तरह से चर्चा करते और इसमें लोगों की भी राय ली जाती। दानवेंद्र सिंह का कहना है कि इस मुद्दे को लेकर जल शक्ति विभाग के अधिकारियों से भी चर्चा की जाएगी और उनसे यह आग्रह किया जाएगा कि या तो पानी के दाम में संशोधन किया जाए। वरना लोगों को मजबूरन प्रदर्शन करने के लिए सडक़ों पर उतरना होगा। वहीं वार्ड नंबर 4 के स्थानीय निवासी कुलराज सिंह कपूर ने बताया कि कुल्लू शहर में पानी के जो टैरिफ जारी किए गए हैं। वह शिमला की तर्ज पर है। उन्होंने कहा कि शिमला की भौगोलिक स्थिति अलग है। क्योंकि वहां पर पानी 80 किलोमीटर दूर से लाया जाता है और पानी को लाने के लिए बिजली का भी इस्तेमाल किया जाता है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज