Search
Close this search box.

BAN vs PAK T20: पहले टी20 में बांग्लादेश से सात विकेट से हारने पर पाकिस्तान का नया ड्रामा, पिच पर ही मढ़ा दोष

पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहे जाने के बाद, पाकिस्तान की पारी 110 रन पर सिमट गई। जवाब में, बांग्लादेश ने 15.3 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। 

पाकिस्तान के मुख्य कोच माइक हेसन ने पिच को समझने में गलती के लिए अपने बल्लेबाजों को दोषी ठहराया, लेकिन साथ ही कहा कि शेर बांग्ला नेशनल स्टेडियम की पिच किसी भी मैच के लिए भी आदर्श नहीं है। पाकिस्तान को रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में सात विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहे जाने के बाद, पाकिस्तान की पारी 110 रन पर सिमट गई। फखर जमान ने सर्वाधिक 44 रन बनाए, जबकि मोहम्मद अब्बास अफरीदी (22) और खुशदिल शाह (17) ही दोहरे अंक में पहुंचे। जवाब में, बांग्लादेश ने 15.3 ओवर में तीन विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन ने नाबाद 56 रन की पारी खेली।

पहले टी20 आई के लिए पिच के हेसन के आकलन का कारण यह तथ्य है कि पाकिस्तान आठवें ओवर तक 46 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। उनके अधिकांश बल्लेबाज बड़े शॉट्स लगाते हुए आउट हुए थे। इसके अलावा तीन खिलाड़ी रन आउट भी हुए।  हेसन ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘मुझे लगता है कि पिच किसी के लिए भी आदर्श नहीं है। टीमें एशिया कप या (टी20) विश्व कप की तैयारी के लिए कोशिश कर रही हैं। इस तरह की पिच स्वीकार्य नहीं है। यह बल्लेबाजों के खराब शॉट के लिए बहाना नहीं है, लेकिन यह पिच अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप नहीं है। हमारी शुरुआत अच्छी रही थी। फखर जमान ने चार-पांच शॉट खेले। इससे हमें संकेत मिला कि पिच कैसी खेल रही थी।’

हेसन ने कहा, ‘हमने बीच में कुछ खास खेल नहीं दिखाया। हमने कुछ खराब शॉट के विकल्प चुने। जब गेंद तेजी से उछलने लगी तो हमने शायद यह आकलन नहीं किया कि उच्च जोखिम वाले शॉट खेलना थोड़ा अधिक चुनौतीपूर्ण होगा। कुछ रन आउट होने से भी मदद नहीं मिली।’ बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने पिच के बारे में शिकायतों को खारिज कर दिया और कहा कि उन्होंने इस पर बहुत क्रिकेट खेला है और मैच को जीतने के लिए सूझबूझ का इस्तेमाल किया।

लिटन ने कहा, ‘हम निश्चित तौर पर विकेट के बारे में जानते हैं क्योंकि हमने मीरपुर में काफी क्रिकेट खेली है। यह आसान विकेट नहीं है, लेकिन जिस तरह से हमने बल्लेबाजी की, हमें अच्छा लग रहा है। दूसरी पारी में गेंद ओस के कारण अच्छी तरह से बल्ले पर आ रही थी। हमने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की। हमने शुरुआती विकेट आसानी से निकाले और यही जीत का हमारा मुख्य कारण है।’

प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज परवेज हुसैन इमोन भी इस बात से सहमत नहीं हैं कि यह खराब पिच थी। ईएसपीएनक्रिकइंफो ने उनके हवाले से लिखा है, ‘हमें पिच खराब नहीं लगी, क्योंकि हमने 16 ओवर से भी कम समय में लक्ष्य का पीछा कर लिया था।अगर हम पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करते तो 150-160 रन बना सकते थे। ऐसा हो सकता है कि पाकिस्तान की टीम पिच से तालमेल नहीं बिठा पाई। हमने उनसे बेहतर एडजस्ट किया। ढाका की पिच से आमतौर पर गेंदबाजों को फायदा होता है। हमने विकेट का तेजी से आकलन करने की कोशिश की। यह हमारी पहली योजना थी।’

इमोन ने कहा, ‘निश्चित तौर पर हमारी टीम की जीत से खुश हूं। पारी को फिर से संवारने का दबाव मुझ पर कुछ खास नहीं था। हम सिर्फ सकारात्मक रहते हैं और सिंगल लेकर स्ट्राइक रोटेट करने की तलाश कर रहे थे। जब मैंने छक्के लगाए तो मुझे मजा आया।’ बांग्लादेश मंगलवार (22 जुलाई) को जब पाकिस्तान से इसी स्थान पर भिड़ेगा। लिटन की टीम वह मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने की कोशिश करेगी।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज