Search
Close this search box.

NEET UG First Round काउंसिलिंग आज से, इस दिन आएगा रिजल्ट

नीट यूजी मेडिकल काउंसिलिंग कमेटी 21 जुलाई से नीट यूजी 2025 काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर रही है। इस प्रोसेस में एमबीबीएस, बीडीएस, बीएससी नर्सिंग और आयुष सिलेबस में 15 फीसदी ऑल इंडिया कोटा सीटों पर एडमिशन मिलेगा। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट द्वष्ष्.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पोर्टल पर जल्दी ही अस्थायी सीट मैट्रिक्स में हिस्सा लेने वाले इंस्टीट्यूट की लिस्ट और ऑफिशियल एड्वाइजरी होगी। नीट यूजी 2025 का रिजल्ट 14 जून को घोषित किया गया था। इसके अलावा स्टेट नीट यूजी शेड्यूल की प्रोसेस स्टेट कोटा के लिए 21 से 30 जुलाई तक और एआईक्यू/डीम्ड/केंद्रीय संस्थानों के लिए 30 जुलाई से छह अगस्त तक शुरू होगी।

राउंड वन शेड्यूल

रजिस्ट्रेशन और पेमेंट विंडो 21 जुलाई से 28 जुलाई तक खुली रहेंगी। पेमेंट 28 जुलाई को दोपहर तक एकसेप्ट किया जाएगा। च्वाइस फिल का स्टेप 22 जुलाई से 28 जुलाई तक चलेगा, जो रात 11:55 बजे तक होगा, जबकि ऑप्शन लॉक करने का प्रोसेस 28 जुलाई 2025 को शाम चार बजे से रात 11:55 बजे के बीच की जाएगी। सीट अलॉटमेंट प्रोसेस 29 और 30 जुलाई को की जाएगी और रिजल्ट 31 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। एक बार रिजल्ट आने के बाद, सिलेक्टेड कैंडिडेट्स को पहली से छह अगस्त के बीच अपने संबंधित संस्थानों को रिपोर्ट करना होगा। संस्थानों को डाटा वेरिफिकेशन सात से आठ अगस्त के लिए निर्धारित है।

एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

वो कैंडिडेट्स जो नीट यूजी 2025 पास कर चुके हैं, काउंसिलिंग प्रोसेस में हिस्सा लेने के लिए एलिजिबिल होंगे। एमसीसी इन सभी कैटेगरी के लिए काउंसिलिंग आयोजित करेगा। 15 फीसदी अखिल भारतीय कोटा सीटें एम्स, जिपमर, बीएचयू, एएमयू और ईएसआईसी संस्थानों में 100 फीसदी सीटें एमसीसी द्वारा समन्वित संस्थागत कोटा सीटें एएफएमसी और ईएसआईसी का बीमित व्यक्ति (आईपी) कोटा केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों में एडमिशन

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज