Search
Close this search box.

बिजली महादेव रोप-वे पर संघर्ष समिति का फूटा आक्रोश, प्रशासन को दी कड़ी चेतावनी

कुल्लू अपडेट, बिजली महादेव रोपवे को लेकर लोगों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है। अब बिजली महादेव के भक्त भी इसके खिलाफ हो गए हैं। बिजली महादेव रोपवे विरोध संघर्ष समिति ने भी इसका विरोध शुरू कर दिया है और जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं। समिति के समर्थन में कई जगहों से लोग आ रहे हैं।
बिजली महादेव के कारदार और समिति के सदस्य मणिकर्ण घाटी पहुंचे और वहां भी विरोध किया गया। भोलेनाथ के भक्तों का कहना है कि वे किसी भी हाल में रोपवे नहीं बनने देंगे। घाटी के लोग भी इस विरोध में साथ दे रहे हैं।कई दिनों से इस रोपवे का विरोध चल रहा है। इसी कड़ी में 25 जुलाई को कुल्लू जिला मुख्यालय के रामशिला शांगरी बाग में बड़ा विरोध प्रदर्शन रखा गया है। बिजली महादेव के कारदार विनेंद्र जंवाल ने सभी भक्तों से अपील की है कि वे जहां भी हों, 25 जुलाई को कुल्लू पहुंचें और विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लें, ताकि यह रोपवे योजना रद्द की जा सके।

खराहल घाटी के लोग पहले से ही इसका विरोध कर रहे हैं, अब जिले के दूसरे इलाकों से भी लोग इसके खिलाफ आगे आ रहे हैं। वहीं, अब जिला के अन्य लोग भी विरोध के लिए आगे आ रहे हैं।बिजली महादेव रोपवे के निर्माण के लिए यहां पर काफी संख्या में हर-भरे पेड़ों को काट डाला गया है। वहीं, ग्रामीणों ने पेड़ कटान के काम को रोका है। रविवार को मणिकर्ण में बिजली महादेव रोपवे के विरोध का कारवां पहुंचा। इसमें बिजली महादेव के कारदार विनेंद्र जंवाल, एचपीएमसी के पूर्व उपाध्यक्ष राम सिंह, समिति के अध्यक्ष सुरेश नेगी, समिति के पदाधिकारी और घाटी के लोग शामिल रहे। विरोध प्रदर्शन कर लोग सरकार और प्रशासन के रोपवे को रद्द करने की मांग उठा रहे हैं। उन्होंने मांग रखी कि अगर सरकार व प्रशासन के द्वारा जल्द इस रोपवे के निर्माण कार्य को बंद नहीं किया गया तो सरकार को जनता के रोष का सामना करना होगा। एचपीएमसी के पूर्व उपाध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि जनता रोपवे निर्माण का विरोध कर रही है और बिजली महादेव ने भी रोपवे न लगाने के लिए कहा है। उधर, खराहल घाटी के झौल गांव में भी बिजली महादेव रोपवे विरोध संघर्ष समिति की बैठक हुई। इस दौरान भी रोपवे का विरोध किया गया।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज