Search
Close this search box.

पतलीकूहल में दो चिट्टा तस्कर अरेस्ट, 24 ग्राम नशा बरामद, दोनों आरोपी हिरासत में

कुल्लू अपडेट,जिला कुल्लू पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत  पतलीकूहल क्षेत्र में पुलिस ने जम्मू-कश्मीर के दो लोगों से चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 19 जुलाई को पुलिस थाना पतलीकूहल की टीम गश्त पर थी। इस दौरान शिव बावड़ी एनएच-03 पर 15 मील पुल के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली।

तलाशी के दौरान दोनों के कब्जे से 24 ग्राम चिट्टा / हेरोइन बरामद किया गया है। मामले की पुष्टि करते हुए हुए डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने कहा कि चिट्टे के साथ गिरफ्तार किए गए लोगों की की पहचान 35 वर्षीय दिलवाग सिहं निवासी हाउस नंबर 387 ए अप्पर बेली छराना सतवारी अलोरा जम्मू केंट जम्मू-कश्मीरद्ध तथा 43 वर्षीय गुरमीत सिंह ; निवासी हाउस नंबर-21 केसी कॉलोनी एक्सटैंशन त्रिकुटा नगर जम्मू सिटी जम्मू-कश्मीर के रूप में हुई है । दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस थाना पतलीकूहल में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21, 29 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। नियमानुसार कार्रवाई करने के उपरांत बरामद नशा की खरीद फरोख््त का पता लगाया जा रहा है।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज