Search
Close this search box.

69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण मामला: सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टली, अब इस तारीख को होगी सुनवाई

69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला मामले में एक बार फिर अभ्यर्थियों के हाथ निराशा लगी है।  दरअसल, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई नहीं हो सकी। अब सर्वोच्च न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए 12 अगस्त की तारीख तय की है।

69000 Teacher Recruitment Case: 69000 शिक्षक भर्ती आरक्षण घोटाला मामले में एक बार फिर अभ्यर्थियों के हाथ निराशा लगी है।  दरअसल, इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई नहीं हो सकी। अब सर्वोच्च न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए 12 अगस्त की तारीख तय की है।

आरक्षित वर्ग की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता मनदीप कालरा ने मामले को कोर्ट में मेंशन किया, जिसके बाद अगली तारीख सुनिश्चित की गई। इस प्रकरण की पहली सुनवाई सितंबर 2024 में हुई थी। तब हाईकोर्ट ने सरकार को तीन महीने के भीतर मामले का निस्तारण करने के निर्देश दिए थे, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हो सकी। वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों भर्ती में आरक्षण के निस्तारण को लेकर हो रही विलंब कार्यवाई से अभ्यर्थियों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि सरकार जानबूझकर मामले को लटका रही है।

याचिकाकर्ताओं ने बताया सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई न होने से हम आहत हुए हैं, लेकिन हम अपनी लड़ाई जारी रखें। उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट से हमे अपना अधिकार मिलेगा। फिलहाल अब अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी। 

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज