Search
Close this search box.

iPhone 17 सीरीज़ में होंगे चार मॉडस, कैमरे में होगा बड़ा बदलाव, हिंट मिला कितनी होगी कीमत

हाइलाइट्स

  • iPhone 17 सीरीज में Apple के नए A19 Bionic चिपसेट मिल सकता है.
  • सितंबर 2025 में iPhone 17 सीरीज को पेश किया जा सकता है.
  • ऐपल इस बार कैमरे में बड़ा अपग्रेड दे सकता है.

ऐपल की नई iPhone 17 सीरीज जल्द ही लॉन्च होने वाली है. टेक्नोलॉजी की दुनिया में इसकी खूब चर्चा होती रहती है. अब जब लॉन्च नज़दीक आ रहा है तो फीचर्स और कीमत को लेकर नई-नई रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार Apple चार मॉडल पेश कर सकता है, जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Pro, iPhone 17 Pro Max और iPhone 17 Air शामिल हो सकते हैं.

Apple हर साल सितंबर में नए iPhones लॉन्च करता है. इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि इस बार भी सितंबर 2025 में iPhone 17 सीरीज को पेश किया जाएगा. पिछले साल iPhone 16 को 9 सितंबर 2024 को लॉन्च किया गया था. यानी इस बार भी सितंबर के दूसरे हफ्ते में लॉन्च होने की पूरी उम्मीद है.

कीमत की बात करें तो भारत में iPhone 17 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये के आसपास हो सकती है. वहीं इसके Pro और Pro Max मॉडल्स की कीमत इससे ज्यादा होने की उम्मीद है. कीमत बढ़ने की वजह है ट्रेड ड्यूटी में बदलाव और चीन में मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट का बढ़ना.

इस बार ऐपल सभी मॉडल्स में अल्यूमिनियम फ्रेम देने की तैयारी कर रहा है. अब तक यह फ्रेम सिर्फ बेस मॉडल में मिलता था, जबकि Pro मॉडल्स में स्टील या टाइटेनियम का इस्तेमाल होता था. ये बदलाव फोन को हल्का और मजबूत बनाएगा और पूरी सीरीज को एक जैसा लुक देगा.

कैसा होगा कैमरा?
ऐपल इस बार कैमरे में बड़ा अपग्रेड दे सकता है. इसका फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल से बढ़कर 24 मेगापिक्सल का होगा, जिससे सेल्फी बेहतरीन आएंगी. वहीं इनके रियर कैमरा (Pro मॉडल्स) में तीन 48 मेगापिक्सल के कैमरे होंगे, जिसमें वाइड, अल्ट्रा-वाइड और टेलीफोटो शामिल होंगे.

iPhone 17 सीरीज में Apple के नए A19 Bionic चिपसेट मिलने की उम्मीद की जा रही है, जो और ज्यादा पावरफुल और एनर्जी एफिशिएंट होगा. फोन iOS 19 पर काम करेगा, जिसमें AI बेस्ड फीचर्स, बेहतर बैटरी मैनेजमेंट और स्मूथ UI मिलेगा.

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज