Search
Close this search box.

इंग्लैंड के टॉप-4 बल्लेबाजों ने 77 साल बाद दोहराया कमाल, भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहा टेस्ट मैच

स्पोर्ट्स अपडेट,भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। उनके टॉप-4 बल्लेबाजों ने एक ही पारी में 70 से ज्यादा रन बनाए — जो कि 1948 के बाद पहली बार हुआ है।जैक क्राउली: 84 रन ,बेन डकेट 94 रन,ओली पोप 71 रन ,जो रूट: 150 रन
इन चारों के दम पर इंग्लैंड ने 7 विकेट पर 544 रन बनाए और भारत पर 186 रन की बढ़त हासिल की।
स्टोक्स ने भी बनाया इतिहास
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक खास रिकॉर्ड की बराबरी की। वे 1936 के बाद पहले इंग्लिश कप्तान बने जिन्होंने एक टेस्ट में अर्धशतक लगाया (66 रन) और 5 विकेट लिए (5/72 इससे पहले ये कारनामा स्टैनली जैक्सन (1905) और गबी एलन (1936) ने किया था।
बुमराह के नाम एक और उपलब्धि
भारत के तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह ने भी इंग्लैंड में अपने 50 टेस्ट विकेट पूरे किए हैं। वह ऐसा करने वाले: ईशांत शर्मा (51 विकेट) के बाद दूसरे भारतीय
और तीसरे एशियाई गेंदबाज बने (वसीम अकरम – 53 विकेट) इंग्लैंड में भारतीयों के सबसे ज्यादा विकेट गेंदबाज विकेट पारियां
ईशांत शर्मा 51 24
जसप्रीत बुमराह 50* 22
कपिल देव 43 22
मोहम्मद शमी 42 25
अनिल कुंबले 36 19

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज