जॉब अपडेट,कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने संयुक्त हिंदी अनुवादक भर्ती परीक्षा (CHT) 2024 का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इस बार कुल 272 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।उम्मीदवार अपना रिजल्ट SSC की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर देख सकते हैं।
आयोग जल्द ही चयनित उम्मीदवारों के अंक भी वेबसाइट पर अपलोड करेगा।चयन Paper-I और Paper-II में प्रदर्शन और उम्मीदवार की वरीयता के आधार पर किया गया है।एक उम्मीदवार को परीक्षा से बाहर कर दिया गया है।चयनित उम्मीदवारों के दस्तावेज़ों की जांच और नियुक्ति प्रक्रिया संबंधित विभागों द्वारा शुरू की जाएगी।अगर 6 महीने के भीतर कोई पत्राचार नहीं मिलता है, तो उम्मीदवार को स्वयं विभाग से संपर्क करना होगा।SSC किसी भी प्रकार का सीधा पत्राचार नहीं करेगा।SSC ने साफ किया है कि कोई वेटिंग लिस्ट (प्रतीक्षा सूची) नहीं बनाई जाएगी।यदि कोई पद खाली रह जाता है तो उसे अगली भर्तियों में भरा जाएगा। SSC CHT 2024 परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को अब अपने विभाग से आगे की प्रक्रिया का इंतज़ार करना होगा। आयोग ने चयन को पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट के आधार पर बताया है।




