Search
Close this search box.

कारगिल विजय दिवस पर कुल्लू में वीरों को अर्पित की श्रद्धांजलि

कुल्लू अपडेट, कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ पर कुल्लू में एक भावभीना कार्यक्रम बहुउद्देश्यीय भवन में आयोजित किया गया, जिसमें 1999 के कारगिल युद्ध में शहीद हुए भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त कुल्लू श्रीमती तोरुल एस. रवीश ने की। कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों, विचार अभिव्यक्तियों और पुष्पांजलि कार्यक्रमों के माध्यम से वीरों जवानों को श्रद्धांजलि दी गई।
उपायुक्त ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों को राष्ट्रभक्ति, कर्तव्य और मातृभूमि की एकता व अखंडता बनाए रखने की शपथ दिलाई। उन्होंने वीर शहीदों के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि “भारतीय सेना के पराक्रम, शौर्य और साहस से देश के हर नागरिक को आत्मविश्वास और सुरक्षा का एहसास होता है। हमारे भूतपूर्व सैनिक हमेशा किसी भी परिस्थिति में राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर रहते हैं और प्रशासन को निरंतर उनका सहयोग प्राप्त होता है।”
उपायुक्त ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल देश के वीर सपूतों को स्मरण करने का अवसर हैं, बल्कि युवा पीढ़ी को प्रेरित करने और देशभक्ति की भावना जागृत करने का माध्यम भी हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश के सैनिकों की वीरता का विशेष उल्लेख करते हुए कहा कि इस वीर भूमि के जवानों ने हर अवसर पर अपनी बहादुरी का लोहा मनवाया है। इस क्रम में उन्होंने कुल्लू जिला के निरमंड उपमंडल के शकरोली गांव से संबंधित शहीद हवलदार डोला राम के बलिदान को भी श्रद्धापूर्वक याद किया और उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
उपायुक्त ने यह भी जानकारी दी कि जिला में शहीद स्मारक का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है, और आगामी एक माह के भीतर इसका औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा। साथ ही उन्होंने जिला सोल्जर बोर्ड की बैठक भी अगले एक माह में आयोजित किए जाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर एक्स सर्विसमैन लीग के अध्यक्ष ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) टेक चंद ठाकुर ने भी शहीदों को नमन करते हुए कारगिल युद्ध की जानकारी सभी के साथ सांझा की।
कार्यक्रम में एडीसी अश्विनी कुमार, संयुक्त निदेशक सैनिक कल्याण एवं सहायक आयुक्त जयवंती ठाकुर, एक्स सर्विसमैन लीग के पदाधिकारी, भूतपूर्व सैनिक और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

नालंदा फ़िर से शुरू करने जा रहा है कुल्लू का सबसे बड़ा टेलेंट हंट। 7 सितंबर रविवार को होने वाली इस परीक्षा में छठी से बारहवीं के छात्र भाग ले सकेंगे। हर कक्षा में अर्जित पॉइंट नालंदा में एडमिशन के समय एक बड़े स्कॉलरशिप में तब्दील हो जायेंगे।

इस अवसर का लाभ उठाने के लिए आज ही नालंदा में संपर्क करें।

Kullu Update
Author: Kullu Update

यह भी पढ़ें

टॉप स्टोरीज